Breaking Ticker

शिवपुरी खनिज अधिकारी के रूप में प्रमोद शर्मा जल्द लेंगे चार्ज, विवादों में रहने वाली तोमर किया रिलीव

- चुनाव से पहले ही हो चुका था ट्रांसफर लेकिन कलेक्टर ने  नहीं किया था रिलीव

- जल्द श्योपुर के नए अधिकारी को मिलेगा चार्ज

केदार सिंह गोलिया, शिवपुरी। शिवपुरी जिले की खनिज अधिकारी सोनल तोमर को कलेक्टर ने रिलीव कर दिया है। जिले में अवैध उत्खनन के चलते विवादों में रहने वाली खनिज अधिकारी सोनल तोमर का विधानसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले ही शिवपुरी से श्योपुर के लिए ट्रांसफर हो चुका था लेकिन कलेक्टर शिल्पा गुप्ता ने उनको रिलीव नहीं किया था। उस समय कांग्रेस ने इस मामले को प्रमुखता से उठाते हुए अंडर ट्रांसफर खनिज अधिकारी सोनल तोमर को रिलीव करने की मांग की थी लेकिन कलेक्टर ने विधानसभा चुनाव में उनकी ड्यूटी होने के कारण रिलीव नहीं किया था लेकिन अब कलेक्टर ने आचार संहिता हटते ही और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद आनन-फानन में विवादों में रहने वाली खनिज अधिकारी को श्योपुर के लिए रिलीव कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि श्योपुर के खनिज अधिकारी प्रमोद शर्मा को शिवपुरी का खनिज अधिकारी पूर्व में आए आदेश में बनाया गया था। वह शिवपुरी में कब अपना चार्ज ग्रहण करते हैं इस पर सबकी नजरें हैं। फिलहाल कलेक्टर ने खनिज विभाग का चार्ज एक डिप्टी कलेक्टर को सौंप दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------