शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ने जिलेवासियों को शांतिपूर्ण मतदान तथा मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए बधाई दी है।
उन्होंने कहा है कि जिले के नागरिक जागरूक नागरिक हैं और निश्चित तौर पर आज उन्होंने जिस उत्साह से बढ़ चढ़कर भाग लिया है, यह उत्साह हमारी आने वाली सरकार के लिए विशेष ऊर्जा का काम करेगा। मेरा ऐसा मानना है कि अच्छा मतदान अच्छी सरकार के लिए हुआ है ।
पिछले 15 वर्षों में मध्यप्रदेश में और 4 वर्षों से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी ने समाज की जिस प्रकार से चिंता की है, उसका प्रतिसाद हमें अवश्य मिलेगा ।यह मेरा दृढ़ विश्वास है । जिले में कुछ मामूली घटनाओं को छोड़कर सामान्य तौर पर मतदान शांतिपूर्ण रहना भी एक उपलब्धि है ।इसके लिए नागरिकों के साथ साथ चुनाव आयोग के अधिकारियों कर्मचारियों और पुलिस प्रशासन को भी धन्यवाद देना चाहता हूं ।
श्री रघुवंशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जैसा देव दुर्लभ कार्यकर्ता किसी अन्य राजनीतिक दल में नहीं है। यही कारण है कि हमारे कार्यकर्ताओं ने अपनी परिवार की जिम्मेदारियां छोड़कर पिछले कुछ महीनों से अपना पूरा समय संगठन के कार्य को दिया और अंततः हम अपने वैचारिक अधिष्ठान की मजबूती के लिए चुनाव में परिणाम मूलक कार्य करने में सफल रहे । निश्चित ही इन कार्यकर्ताओं के परिश्रम के कारण ही भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में चौथी बार सरकार बनाने जा रही है ।श्री रघुवंशी ने जिले के सभी कार्यकर्ताओं को का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें अगली सरकार के लिए अग्रिम बधाई दी है।







