शिवपुरी। पूरे मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का मतदाताओं से लेकर प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों पर चुनाव का जुनून सवार था। कल मतदान होते ही लोगों पर से चुनाव का भूत उतर गया और अब तो केवल परिणाम आने का इंतजार है, लेकिन मतदान समाप्त होने के अगले ही दिन यानी आज गुरूवार सुबह पोहरी विधानसभा में बड़े भाई ने छोटे भाई की धुनाई लगा दी जिसकी राजनीतिक हलकों में चर्चा है। राजनीति के जानकारों की मानें तो दोनों भाइयों ने अलग-अलग प्रत्याशियों से वोट के बदले नोट बांटने के एवज में लाखों रुपए लिए थे। बताया जा रहा है कि दोनों में पैसों के बंटवारे को लेकर विवाद गहराया था क्योंकि मामला पारिवारिक था इसलिए परिवार की साख को बचाने के लिए परिजनों एवं रिश्तेदारों ने मामले को चुपचाप दवा लिया गया। मामले की भनक पुलिस को नहीं पड़ने दी, लेकिन मामला राजनीतिक हलकों में सुर्खियां जरूर बटोर रहा है।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077







