शिवपुरी। पाँचों विधान सभा क्षेत्र में सम्पन्न आम चुनाव पुलिस महानिरीक्षक अशुंमान यादव, उप पुलिस महानिरीक्षक एम.एल. वर्मा के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर की उत्कृष्ट कार्ययोजना का परिणाम है। पुलिस अधीक्षक द्वारा चुनाव को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु मतदान से करीबन 02 माह पूर्व ही तैयारियाँ शुरू की गयीं थी। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में असामाजिक तत्वों, स्थाई व गिरफ्तारी वारंटियों, अवैध हथियार रखने वालों, अवैद्य शराब रखने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जाकर कार्यवाही की गयी।
चुनाव में अशांति फैलाने वालों के विरूद्ध जिला बदर, एन.एस.ए. व अन्य प्रतिबन्धात्मक कार्यवाहियाँ की गयी। जिले के मतदान केन्द्रों का फिजीकली दौरा किया जाकर मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं को दुरूस्त कराया जाकर संचार व्यवस्था व्यवस्थित कराई गयी। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 03-03 एस.एस.टी. व एफ.एस.टी. टीम का गठन किया जाकर चैकिंग नाके बनाये गये। चैकिंग नाकों पर तैनात बल को आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को बेहतर ढंग से ध्यान रखा गया। जिसके परिणामस्वरूप चैकिंग नाकों पर तैनात बल द्वारा की गयी वाहन चैंकिग में जप्ती की कार्यवाही है।
मतदान के पूर्व मतदान टीम को सुरक्षित माहौल मिले यह सुनिश्चित करवाने हेतु पाँचों विधान सभा क्षेत्रों में 220 पुलिस सेक्टर मोबाइल वाहन तैयार किये जिससे कि किसी भी सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर उपलब्ध हो सके। किसी भी अप्रिय परिस्थिति से निपटने हेतु 15 क्यू.आर.टी. टीम का गठन किया गया।
इस सम्पूर्ण कार्य हेतु कुल 3500 बल का उपयोग किया गया जिसमें 1400 जिले का बल, बाहर से प्राप्त बल 882 होमगार्ड उ.प्र. से, सीएपीएफ की 12 कम्पनी व 1676 विशेष पुलिस अधिकारियों का उपयोग किया गया।
विधान सभा चुनाव को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने में पुलिस महानिरीक्षक अशुंमान यादव, उप पुलिस महानिरीक्षक एम.एल. वर्मा के मार्गदर्शन, पुलिस अधीक्षक हिंगणकर एवं अति. पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर के निर्देशन में समस्त एसडीओपी एवं समस्त थाना प्रभारियों एवं चुनाव सेल की सम्पूर्ण टीम के द्वारा कुशलता से किया गया जिसके परिणाम स्वरूप शिवपुरी में विधान सभा चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हो सका।







