शिवपुरी। शिवपुरी में ग्वालियर वायपास रोड, सर्किट हाउस रोड, रेलवे स्टेशन रोड, पीएस होटल के पास, केटीएम कॉलेज के पास अवैध कॉलोनियां काटी जा रही हैं। कॉलोनी काटने वाले भूमाफियाओं के पास किसी भी तरह का कॉलोनाइजर का लायसेंस नहीं है, न ही टाउन कंट्री प्लानिंग से इनको पास किया गया है। खुलेआम सरकार को टैक्स का चूना लगा रहे हैं। भूमाफिया अवैध कॉलोनियां काटकर लोगों को भ्रमित करके प्लाट बेच रहे हैं जिससे आने वाले समय में लोगों को भी परेशानी होगी।
पटवारियों की मिलीभगत से फल फूल रहा धंधा
बताया तो यहां तक जा रहा है कि पटवारियों द्वारा मिलीभगत कर इस धंधे को बढ़ावा दिया जा रहा है। चर्चा है कि एक पटवारी द्वारा साइलेंट पार्टनरशिप में कॉलानी कटवाई जा रही है।
इनका कहना है
मैंने चुनाव से कुछ दिन पहले ही ज्वाइन किया था और चुनाव में व्यस्त रहा। मामले को एक दो दिन में दिखवाकर नोटिस दिए जाएंगे।
प्रदीप तोमर, एसडीएम शिवपुरी







