Breaking Ticker

शिवपुरी बना देश का सर्वश्रेष्ठ जिला: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी को राष्ट्रीय सम्मान से किया सम्मानित


पीएम जनमन योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर शिवपुरी को मिला बेस्ट परफॉर्मिंग डिस्ट्रिक्ट अवार्ड

केदार सिंह गोलिया

शिवपुरी। प्रधानमंत्री जनमन योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए शिवपुरी जिले को राष्ट्रपति स्तर पर बेस्ट परफॉर्मिंग डिस्ट्रिक्ट का सम्मान प्राप्त हुआ है। यह सम्मान नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव 'आदि कर्मयोगी' अभियान के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा शिवपुरी कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देशभर के चुनिंदा जिलों को सम्मानित किया गया, जिनमें मध्यप्रदेश से केवल शिवपुरी जिला शामिल रहा। इस अवसर पर जिला संयोजक राजकुमार सिंह, एसआरएलएम जिला प्रोजेक्ट मैनेजर अरविन्द भार्गव, आदि कर्मयोगी अभियान के जिला मास्टर ट्रेनर नंदकिशोर शर्मा, व्याख्याता जी.एम. खांन एवं विकास गोयल भी उपस्थित रहे।


शिवपुरी में पीएम जनमन योजना का उत्कृष्ट क्रियान्वयन

कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में शिवपुरी जिले में प्रधानमंत्री जनमन योजना का क्रियान्वयन योजनाबद्ध और चरणबद्ध तरीके से किया गया। जिले में अब तक 29,000 से अधिक आवासों का निर्माण पूरा किया जा चुका है जो पूरे देश में सर्वाधिक है। इसके साथ ही आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत जिला प्रोसेस लैब के माध्यम से ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया गया और चयनित ग्रामों में ट्रांजिट वॉक, ग्राम सभाएँ एवं विजन प्लान 2030 की तैयारियाँ की गईं, जिससे जनजातीय बहुल ग्रामों के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ।

17 विभागों के समन्वय से चल रहा अभियान

अभियान में शासन के 17 विभाग संयुक्त रूप से कार्य कर रहे हैं। जिले के 8 विकासखंडों के सभी जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में विभिन्न विकासात्मक कार्य किए जा रहे हैं। सभी गांवों में आदि सेवा केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जहाँ ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाता है।

विलेज एक्शन प्लान 2030 तैयार

प्रत्येक ग्राम में 2 अक्टूबर से ग्राम सभाओं के माध्यम से विलेज एक्शन प्लान 2030 तैयार किया गया। इसमें आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, रोजगार, बिजली, पानी और सड़क जैसी सामुदायिक जरूरतों पर विशेष फोकस किया गया। सभी ग्रामों के एक्शन प्लान को विकासखंड स्तर से होते हुए जिला स्तर पर समेकित कर राज्य एवं केंद्र सरकार को भेजा जा रहा है।

ग्राम स्तर पर ही समस्याओं का समाधान

चयनित गांवों में स्थापित आदि सेवा केन्द्रों पर ग्राम एवं विकासखंड अधिकारियों के नाम और संपर्क विवरण सार्वजनिक किए गए हैं। अधिकारी सप्ताह में एक दिन ग्राम में बैठक लेकर ग्रामीणों की समस्याएँ सुनते हैं और ग्राम पंचायत स्तर पर ही उनका निराकरण किया जाता है। इन केन्द्रों का संचालन आदि साथी, आदि कर्मयोगी और आदि विद्यार्थी के सहयोग से किया जा रहा है।

यह उपलब्धि टीम शिवपुरी की है: कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी

सम्मान प्राप्ति के बाद कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने कहा, यह सम्मान शिवपुरी जिले के प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। इस सफलता में सभी का योगदान अहम रहा है। उन्होंने विशेष रूप से तत्कालीन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी, हिमांशु जैन तथा तत्कालीन जिला संयोजक राजेन्द्र कुमार जाटव, तत्कालीन जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा के योगदान की सराहना की। कलेक्टर चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड निर्माण, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आवास पूर्णता और अन्य विभागों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों से ही यह उपलब्धि संभव हो सकी। उन्होंने इसे टीम शिवपुरी की सामूहिक सफलता बताते हुए सभी को बधाई दी और जनजातीय समाज के सशक्तिकरण के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता व्यक्त की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
school add  1



......

......

------------

-------------


-------
---------






Page settings Search Description Options Changes savedPage: Edit