भोपाल। मध्यप्रदेश के सागर जिले की रहली जनपद की ग्राम पंचायत दरारिया तिन्सी में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला उजागर हुआ है। यहां के सरपंच नितिन गर्ग पर आरोप है कि उन्होंने स्वयं की फर्म विनायक ट्रेडर्स के नाम से पंचायत फंड से करोड़ों रुपये के मटेरियल बिल प्रस्तुत कर राशि का आहरण किया है।
जानकारी के अनुसार, पंचायत से जो बिल भुगतान किए गए हैं, उन पर सरपंच नितिन गर्ग का ही मोबाइल नंबर और प्रोपराइटर नाम दर्ज है। आश्चर्यजनक रूप से फर्म का रजिस्ट्रेशन वर्ष 2020 में हुआ था और फर्म के संचालक का पता उसी पंचायत का दर्ज है, जिससे यह साफ हो जाता है कि सरपंच ने अपनी ही फर्म से पंचायत में सप्लाई दिखाकर भारी-भरकम रकम का भुगतान करवा लिया। ग्राम पंचायत के नियमों के मुताबिक सरपंच, सचिव या उनके परिजन किसी भी स्थिति में अपनी या नजदीकी संबंधियों की फर्म से पंचायत के बिल नहीं लगा सकते, लेकिन दरारिया पंचायत में नियमों को दरकिनार कर खुलेआम मनमानी की गई है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह पूरा मामला पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी या संरक्षण के बिना संभव नहीं है, क्योंकि इतनी बड़ी रकम का आहरण जांच या अनुमति के बिना नहीं हो सकता। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कर सरपंच एवं संबंधित अधिकारियों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि अन्य पंचायतों में भी इस तरह की अनियमितताओं पर रोक लग सके।
सार्वजनिक सुरक्षा के लिए गंभीर चेतावनी: सरपंच की फर्म ने की ब्लास्टिंग सामग्री की आपूर्ति
कपिलधारा अंतर्गत आने वाले कूप निर्माण में ब्लास्टिंग सामग्री की भी सप्लाई सरपंच की फर्म विनायक ट्रेडर्स पर की गई है, जबकि इस तरह की विस्फोटक सामग्री का विक्रय करना एक जिम्मेदार व्यक्ति जैसे सरपंच के लिए बिल्कुल उचित नहीं माना जाता।
.jpg)






