केदार सिंह गोलिया शिवपुरी। आगामी ईद पर्व के मद्देनजऱ क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार दिनारा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी द्वारा की गई। इस अवसर पर एएसआई विनोद गौतम, थनरा चौकी प्रभारी भावना राठौर भी उपस्थित रही। बैठक में थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, समुदाय प्रतिनिधि एवं समिति सदस्य शामिल हुए। थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे त्योहार के दौरान आपसी सौहार्द और शांति बनाए रखें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एएसआई विनोद गौतम ने भी नागरिकों से संवाद कर पुलिस को सहयोग देने और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और नागरिकों ने पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
दिनारा थाना में ईद के मद्देनजऱ शांति समिति की बैठक सम्पन्न
0
9:10 pm
केदार सिंह गोलिया शिवपुरी। आगामी ईद पर्व के मद्देनजऱ क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार दिनारा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी द्वारा की गई। इस अवसर पर एएसआई विनोद गौतम, थनरा चौकी प्रभारी भावना राठौर भी उपस्थित रही। बैठक में थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, समुदाय प्रतिनिधि एवं समिति सदस्य शामिल हुए। थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे त्योहार के दौरान आपसी सौहार्द और शांति बनाए रखें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एएसआई विनोद गौतम ने भी नागरिकों से संवाद कर पुलिस को सहयोग देने और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और नागरिकों ने पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
Tags







