शिवपुरी। खनिज विभाग की टीम ने क्षेत्रीय निरीक्षण के दौरान क्षमता से अधिक मात्रा में एम-सैंड खनिज का परिवहन करते हुए दो हाइवा डंपरों को जब्त किया है। प्रकरण दर्ज कर अर्थदण्ड प्रस्तावित किया गया है और मामले को कलेक्टर न्यायालय में भेजा गया है।
यह कार्रवाई कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देश और खनिज अधिकारी प्रमोद शर्मा के मार्गदर्शन में 7 अप्रैल को की गई। खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास के नेतृत्व में टीम में शिशुपाल वैश, रवि नागर और रघुराज गुर्जर (सिपाही) शामिल रहे। टीम ने अवैध उत्खनन, भंडारण और परिवहन की रोकथाम हेतु क्षेत्र भ्रमण किया।
निरीक्षण के दौरान ग्राम अमोला में एक हाइवा डंपर को और ग्राम सुरवाया में एक अन्य हाइवा डंपर को एम-सैंड का ओवरलोड परिवहन करते हुए पकड़ा गया। दोनों वाहनों को संबंधित थाना अमोला और सुरवाया की अभिरक्षा में सुरक्षित रखा गया है। वाहनों में ईटीपी (ETP) में दर्ज मात्रा से अधिक खनिज पाए जाने पर अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज कर अर्थदंड प्रस्तावित किया गया है। दोनों मामलों को आगामी कार्यवाही हेतु कलेक्टर न्यायालय में भेजा गया है।