शिवपुरी। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आज पदोन्नति, समयमान, वेतनमान सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय में दिया गया, जिसमें विभागीय अधिकारियों ने वर्ष 2015 से लंबित पदोन्नति मामलों, सम्मान वेतनमान, और तकनीकी पदों के समुचित पदस्थापन की मांगों को प्रमुखता से उठाया।
ज्ञापन सौंपने के दौरान ए.डी.ए. एल.एन. चौरसिया, ए.डी.ए. श्रीमती किरण रावत, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एस. एस. जाटव, सर्वेश शर्मा तथा कृषि विस्तार अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष संदीप रावत सहित समस्त कृषि स्टाफ उपस्थित रहा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि विभागीय कर्मचारियों को लंबे समय से पदोन्नति नहीं मिल रही है और उनकी वेतन संबंधी मांगें भी लंबित हैं, जिससे कर्मचारियों में निराशा व्याप्त है। अधिकारियों ने चेताया कि यदि शीघ्र ही मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे सामूहिक अवकाश लेने पर विवश होंगे। ज्ञापन में कुल 9 प्रमुख मांगें रखी गई हैं, जिनमें सम्मान वेतनमान, तकनीकी पदों पर पदस्थापन, सेवा निवृत्त अधिकारियों को यू ग्रेड दिए जाने, और ग्रेड पे में सुधार शामिल हैं। अधिकारियों ने सरकार से मांग की है कि सभी मांगों का शीघ्र समाधान कर 1 मई 2025 से पहले सभी लंबित पदोन्नति प्रक्रियाएं पूर्ण की जाएं।