Breaking Ticker

पात्र हितग्राही उचित मूल्य की दुकान पर उपस्थित होकर ई-केवायसी कराए

राशन मिलने में किसी भी असुविधा से बचने के लिए अविलंब कराएं ई केवाईसी 

शिवपुरी-प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत पात्र परिवारों को निशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। पात्र हितग्राहियों की पहचान सुनिश्चित कर वास्तविक हितग्राहियों को ही निशुल्क खाद्यान्न वितरण करने तथा दोहरे, अपात्र एवं साइलेंट हितग्राहियों को पोर्टल से विलोपन करने हेतु ई-केवायसी किया जाना अनिवार्य किया गया है। समस्त पात्र हितग्राहियों से अपील की जाती है कि राशन मिलने में किसी भी प्रकार की सुविधा न हो इसलिए अविलंब ईकेवाईसी कराएं। 

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में एनएफएसए अंतर्गत जिला शिवपुरी में 12,08,056 पात्र हितग्राही सम्मिलित हैं। जिसमें से 7,30,334 हितग्राहियों के ई-केवायसी किये जाकर शेष 4,77,722 हितग्राहियों के ई-केवायसी किये जाना हैं। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले की समस्त 687 उचित मूल्य दुकानों पर लगायी गयी पीओएस मशीनों पर पात्र हितग्राहियों के ई-केवायसी कराये जाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा ई-केवायसी अभियान में प्रगति लाने हेतु दिये गये निर्देशानुसार कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत जनपद शिवपुरी में 66117, जनपद पोहरी में 72274, जनपद कोलारस में 56810, जनपद करैरा में 70756 जनपद पिछोर में 89156 जनपद खनियाधाना में 106707, जनपद बदरवास में 58845, जनपद नरवर में 56992 हितग्राहियों की ई-केवायसी की जा चुकी है। इसी प्रकार नगर पालिका शिवपुरी में 76577, न.पा. कोलारस में 8813, न.पा. बदरवास में 4794, न.पा. पोहरी में 9951, न.पा. बैराड में 7190, न.पा. करैरा में 9871, न.पा. नरवर में 10302 न.पा. मगरोनी में 5370, न.पा.पिछोर में 7000, न.पा. खनियाधाना में 6487 हितग्राहियों की ई-केवायसी की जा चुकी है।

 उचित मूल्य दुकान के विक्रेता द्वारा जिन पात्र हितग्राही के ई-केवायसी नहीं हुये है ऐसे पात्र हितग्राही के ई-केवायसी उचित मूल्य दुकान स्तर पर किए जा रहे है। पात्र हितग्राही के डाटाबेस में त्रुटिपूर्ण आधार नंबर अन्य व्यक्ति का आधार नंबर दर्ज होने पर सही व्यक्ति का आधार नंबर दर्ज करने की सुविधा भी पीओएस मशीन में उपलब्ध है। साथ ही त्रुटिपूर्ण आधार नंबर के स्थान पर सही आधार नंबर दर्ज करने की सुविधा एक समय के लिए दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------