Breaking Ticker

चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन के लिए पंजीयन की तिथि अब 17 मार्च तक

रवि विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन किए जा रहे हैं। अब किसान भाई 17 मार्च तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए पंजीयन की तिथि बढ़ा दी गई है। पूर्व में 10 मार्च पंजीयन के लिए अंतिम तिथि थी जबकि अब चना मसूर एवं सरसों उपार्जन के लिए किसान 17 मार्च तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। जिन किसानों ने अभी तक पंजीयन नहीं कराया है, वह समर्थन मूल्य पर चना मसूर सरसों फसल उपार्जन के लिए अपना पंजीयन कराएं।

उल्लेखनीय है कि किसानों की सुविधा हेतु किसान पंजीयन की व्यवस्था को सहज और सुगम बनाया गया है। अब किसान स्वयं के मोबाइल से घर पर बैठकर पंजीयन कर सकेंगे। किसानों को पंजीयन केंद्रों में लाइन लगाकर पंजीयन की झंझट से मुक्ति मिलेगी। 

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि पंजीयन की निःशुल्क व्यवस्था के लिए किसान ग्राम पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, निर्धारित सहकारी समिति द्वारा संचालित पंजीयन केंद्र पर तथा एम.पी.किसान एप जाकर पंजीयन की निशुल्क व्यवस्था की गई है।

किसानों को सशुल्क के साथ पंजीयन व्यवस्था के लिए एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क पर, लोक सेवा केन्द्र पर एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे से किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------