शिवपुरी। रक्तदान एक महादान है, जो जरूरतमंदों को जीवन देने का कार्य करता है। इसी भावना को साकार करते हुए शहर के युवा समाज सेवा के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में तथागत फाउंडेशन के अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी आलोक एम. इंदौरिया के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में उनके पुत्र एडवोकेट नमन एस. इंदौरिया ने ग्वालियर हाईकोर्ट से शिवपुरी आकर जिला चिकित्सालय में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान किया।
एडवोकेट नमन इंदौरिया न केवल शिवपुरी में बल्कि ग्वालियर आर्मी ब्लड बैंक से भी जुड़े हुए हैं, जहां वे नियमित रूप से रक्तदान करते हैं और युवाओं को भी इस नेक कार्य के लिए प्रेरित करते हैं। उनका मानना है कि रक्तदान केवल जरूरतमंद की मदद ही नहीं करता, बल्कि यह समाज में एक सकारात्मक संदेश भी प्रसारित करता है।
इस प्रेरणादायक कार्य से समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और अधिक से अधिक लोग आगे आकर मानवता की सेवा में योगदान देंगे। नमन इंदौरिया की यह पहल न केवल उनके पिता के जन्मदिन को सार्थक बनाती है, बल्कि समाज में सेवा और समर्पण की मिसाल भी पेश करती है।