Breaking Ticker

दून पब्लिक स्कूल व रेडिऐन्ट ने ग्रामीण बच्चों के साथ मनाई रंगों भरी होली

ग्राम बांसखेड़ी में रंगों की खुशी, बच्चों के चेहरों पर मुस्कान


शिवपुरी- होली सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि प्यार, सौहार्द और खुशियों के आदान-प्रदान का पर्व है। इसी संदेश को आगे बढ़ाते हुए दून पब्लिक स्कूल और रेडिऐन्ट आई.टी.आई. कॉलेज ने ग्राम बांसखेड़ी के बच्चों के साथ होली मनाकर उन्हें रंग, गुलाल, पिचकारी और मुखौटे वितरित किए।

कार्यक्रम में स्कूल और कॉलेज के शिक्षक, स्टाफ और ग्रामीण बच्चे उत्साह से शामिल हुए। डायरेक्टर शाहिद खान ने कहा कि वे हर बड़े त्योहार को समाज के हर वर्ग के साथ मिलकर मनाने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा, "त्योहारों का असली आनंद तब है, जब हम अपनी खुशियों को दूसरों के साथ साझा करें।"

संस्कृति से जुड़ाव और शिक्षा का संदेश

कार्यक्रम में अखलाक खान ने बताया कि हमारी संस्कृति में त्योहार सिर्फ आनंद के लिए नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और मानवीय मूल्यों को सुदृढ़ करने का भी जरिया हैं। उन्होंने कहा कि त्योहार, उत्सव और सांस्कृतिक आयोजन मानव विकास और सांस्कृतिक विरासत को अगली पीढ़ी तक पहुँचाने के सशक्त माध्यम हैं।

रंगों के संग शिक्षा का संदेश

कार्यक्रम का आयोजन शासकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में हुआ, जहाँ प्राचार्य जयकुमार शर्मा, स्कूल व कॉलेज स्टाफ और बच्चों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली खेली। आयोजन के दौरान मिष्ठान वितरण किया गया और बच्चों को स्वच्छता, त्योहारों के महत्व और शिक्षा की निरंतरता पर जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य जयकुमार शर्मा ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि "ऐसे आयोजनों से बच्चों में सामाजिक समरसता की भावना विकसित होती है।" इस तरह दून पब्लिक स्कूल ने ग्रामीण बच्चों के साथ मिलकर न केवल होली के रंग बिखेरे, बल्कि उन्हें शिक्षा, स्वच्छता और समाज में एकता का संदेश भी दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------