Breaking Ticker

ई-जीपीएफ ऑनलाईन व्यवस्था को लेकर डीडीओ का प्रशिक्षण 7 मार्च को


शिवपुरी। मध्यप्रदेश में 21 फरवरी से सभी कोषालयों में ई-जीपीएफ व्यवस्था लागू की गई है और जिले में भी इस नई व्यवस्था के तहत शासकीय सेवकों को लाभ मिले इसके लिए कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने जिले के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए हैं। ई-जीपीएफ  व्यवस्था के अंतर्गत कार्यवाही करने हेतु कोष एवं लेखा के निर्देशों से अवगत कराने के लिए 7 मार्च को ई-दक्ष केन्द्र में यह प्रशिक्षण आयोजित होगा। जिसमें डीडीओ एवं संबंधित लिपिक उपस्थित होकर  प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। बता दें कि राज्य शासन के अधीन सामान्य भविष्य निधि संवर्ग में कार्यरत शासकीय सेवकों की सेवानिवृत्ति या सेवा में कार्यरत रहते हुए दिवंगत होने पर जीपीएफ के अंतिम भुगतान प्रकरणों के निराकरण की वर्तमान व्यवस्था को हटाकर अभिलंब भुगतान सुनिश्चित करने के लिए यह नई ई-जीपीएफ  ऑनलाईन व्यवस्था लागू की गई है। डीडीओ का यह प्रशिक्षण 7 मार्च को तीन पालियों में दोपहर 12 से 1, 1.30 से 2.30 एवं 3 से 4 बजे आयोजित होगा। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी छवि जैन बिरमानी ने जारी पत्र अनुसार डीडीओ को निर्धारित समय पर प्रशिक्षण में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------