शिवपुरी- मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत जिला प्रशासन शिवपुरी द्वारा गुरुवार 6 मार्च को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा हर दम्पत्ति के विवाह पर 55 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसमें से सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दिन वधू को एक मुश्त 49 हजार रूपए की राशि चेक के माध्यम से दी जाती है। शेष 6 हजार रूपए की राशि सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन की व्यवस्थाओं के लिये संबंधित आयोजक संस्था को प्रदान की जाती है। नगर पालिका शिवपुरी और जनपद शिवपुरी आयोजक संस्था रहेंगी।
इस सामूहिक विवाह व निकाह सम्मेलन में शामिल होने के लिए इच्छुक वर एवं वधू के आवेदन संबंधित नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायत कार्यालय में जमा कराए गए थे जिनका परीक्षण किया गया और पात्र जोड़ों का विवाह 6 मार्च को गांधी पार्क में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में होगा।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत 6 मार्च को होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन
0
8:47 pm
Tags