Breaking Ticker

एसडीओपी ने रात्रि गस्त एवं थाना बामौरकला का किया औचक निरीक्षण

Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077


शिवपुरी- रात्रि के समय पुलिस रात्रि गस्त मे अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों व अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करने हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसी तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में बीती रात्रि में एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के द्वारा रात्रि गस्त मे लगे समस्त बल को चैक किया एवं मुस्तेदी के साथ गस्त करने हेतु निर्देशित किया। रात्री के समय मे ही एसडीओपी पिछोर के द्वारा थाना बामौरकला पहुंचकर थाने का औचक निरीक्षण किया। एसडीओपी पिछोर द्वारा थाना बामौरकला पहुंचकर थाने के रजिस्टरों को चैक करते हुये थाने पर की जाने बाली कार्यवाहीयों का जायजा लिया व गस्त मे लगे बल को महत्वपूर्वण बिंदुओं पर निर्देश दिये। एसडीओपी पिछोर द्वारा थाना बामौरकला पर विभिन्न बिंदुओं को चैक किया व आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर नवागत थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता भी मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
......

......

------------

-------------


-------
---------