Breaking Ticker

खनिज विभाग की कार्यवाही: मुरम का परिवहन करते दो ट्रेक्टर-ट्रॉली को जब्त कर उत्खनन में लिप्त पनडुब्बी को किया नष्ट



शिवपुरी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार एवं खनिज अधिकारी प्रमोद शर्मा के मार्गदर्शन में  खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास ने तहसील करैरा की ग्राम बाघेत्री अव्वल में प्राप्त हो रही अवैध मुरम की शिकायतों के आधार पर मौका निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मौके पर चार ट्रैक्टर खनिज मुरम का अवैध परिवहन करते हुए पाए गए जिसमें से खनिज दल को देखकर दो ट्रैक्टर ट्रॉली मौके से भाग गए तथा दो ट्रैक्टर ट्राली को खनिज विभाग के दल द्वारा जप्त कर थाना करैरा की सुरक्षा में रखा गया है इसी क्रम में अवैध रेत उत्खनन के संदर्भ में कार्रवाई करते हुए ग्राम झंडा चंद्र पत्ता में खनिज रेत का उत्खनन करते हुए एक पनडुब्बी मौके पर पाई गई जिसका कोई भी मालकाना हक जताने वाला व्यक्ति मौके पर उपस्थित नहीं हुआ इसलिए अज्ञात की स्थिति में उक्त पनडुब्बी को मौके पर ही आग लगाकर नष्ट कर दिया गया ताकि इस पनडुब्बी का फिर से रेत उत्खनन में नहीं किया जा सके। दोनों ट्रैक्टर ट्राली पर अवैध उत्खनन एवं परिवहन का प्रकरण दर्ज कर अगले कार्य दिवस में कलेक्टर न्यायालय में अर्थ दंड राशि निर्धारण हेतु प्रेषित किए जाएंगे। उक्त कार्रवाई में खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास के अलावा सिपाही रघुराज सिंह गुर्जर शिशुपाल सिंह बेस्ट रवि नायर वाहन चालक दीपक शर्मा एवं अरविंद जाटव शामिल रहे जिनके द्वारा की गई कार्रवाई में सराहनीय योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------