Breaking Ticker

सेसई परिवार की बहू दया बंसल बनी मुंबई में चेयरपर्सन

एक दशक बाद बसई ब्रांच में महिला को मिला नेतृत्व


शिवपुरी। यह वास्तव में गर्व की बात है कि शिवपुरी के सेसई परिवार की बृन्दावनलाल की बहू, सीए दया बंसल, ने मुंबई में वसई ब्रांच ऑफ़ आईसीएआई की चेयरपर्सन बनकर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है।

एक दशक बाद वसई ब्रांच को महिला नेतृत्व मिला है, और यह दया बंसल की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उनकी इस उपलब्धि पर न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे समुदाय में खुशी की लहर है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने पति अमित बंसल को दिया और सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह टीम वर्क के जरिए ब्रांच को और आगे ले जाएंगी। उनकी इस उपलब्धि पर सीए मेंबर्स, सामाजिक संस्थाओं और रिश्तेदारों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------