Breaking Ticker

पंचायत सचिव गोस्वामी के बेटे मनीष ने भारतीय सेना में की ट्रेनिंग पूरी


अब लेफ्टिनेंट के रूप में रूप में करेंगे देश सेवा

शिवपुरी। शिवपुरी जनपद में पंचायत सचिव के रूप में कार्यरत रामस्वरूप गोस्वामी के पुत्र मनीष गोस्वामी ने भारतीय सेना में अपनी डेढ़ वर्ष की कठिन ट्रेनिंग को अपनी मेहनत और बुलंद हौंसले के दम पर पूरा कर लिया। देहरादून में आयोजित इस ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद अब मनीष ए क्लास अफसर लेफ्टिनेंट के रूप में देश की सेवा करने के लिए तैयार हैं। मनीष ने यूपीएसी से सीडीएस डिफेंस की तैयार की थी।  मनीष ने भारतीय सेना में अफसर बनने के लिए कड़ी मेहनत और निरंतर पढ़ाई के दम पर इस मुकाम को हासिल किया है। मनीष की माता शारदा गोस्वामी गृहणी है। मनीष मूल रूप से ग्राम कुंवरपुर के रहने वाले हैं, लेकिन अब शिवपुरी में शिवानगर में निवासरत हैं। मनीष के पिता रामस्वरूप ने कहा कि सेना में जुडऩा एक नौकरी नहीं बल्कि देश सेवा की भावना है तथा देश सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता है। इसलिए मनीष ने हमें गौरवान्वित होने का अवसर दिया है। मनीष की इस सफलता पर उनके परिजन, ईष्ट मित्र सहित शहर के गणमान्य नागरिकों ने उन्हें बधाईयां देते हुए उज्जवल भविष्य  की कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------