Breaking Ticker

दून स्कूल में जॉब पाने का सुनहरा अवसर

शिक्षक बनने का सपना दून के साथ पूरा करें

दून पब्लिक स्कूल इंग्लिश माध्यम की को-एजुकेशनल शैक्षणिक संस्था है जो देश में क्वालिटी एजुकेशन एवं हाईटेक शिक्षा देने के लिये प्रसिद्ध है। इसकी मुख्य शाखा नई दिल्ली में है। यह संस्था विगत 45 वर्षो से भारत के विभिन्न शहरों में सीबीएसई पैर्टन पर शिक्षा प्रदान कर रही है। दून पब्लिक स्कूल की शिवपुरी शाखा का संचालन शहर में विगत 24 वर्षो से  प्रोफेशनल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान रेडिऐन्ट ग्रुप द्वारा किया जा रहा है। 

नवीन सत्र में यदि कोई दून पब्लिक स्कूल में शिक्षक की विभिन्न पोस्ट पर आवेदन करना चाहता है तो ईमेल आईडी doonshivpuri@gmail.com  या मोबाइल नंबर 9425784575 पर व्हाट्स एप कर सकता है।आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जून है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------