Breaking Ticker

पिछोर एसडीएम ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित 9 कर्मचारियों को दिए नोटिस


शिवपुरी- 
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए विधानसभा क्षेत्र 26 पिछोर के मतदान दल में लगे कर्मियों का प्रशिक्षण उत्कृष्ट विद्यालय पिछोर मे आयोजित किया जा रहा है।
 प्रशिक्षण के लिऐ सात कक्ष बनाए गए हैं जिसमें प्रत्येक कक्ष में 40-40 कर्मचारीयों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।यह प्रशिक्षण दो पालियों में संचालित किया जा रहा है प्रथम पाली 10 से 01 बजे तक तथा द्वितीय पाली 02 से 05 तक रखी गई है, प्रत्येक पाली मे 280 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें कुल 23 मास्टर ट्रेनर है जिनके द्वारा सभी मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

सहायक रिटर्निग अधिकारी जेपी गुप्ता द्वारा प्रशिक्षण के दौरान सभी कर्मचारीयों को बताया कि आप लोग इस प्रशिक्षण को गंभीरता से लें, यदि आप लोगों को जो भी बात समझ में नहीं आती है वह मास्टर ट्रेनर से बार-बार प्रश्न कर पूछ सकते है। जब तक आपकी समझ में न आ जाए। आपको प्रशिक्षण के दौरान वैलेट यूनिट,बीवीपेट, कंट्रोल यूनिट आदि मशीन भी रखी गई है जिनको किस तरह सेट करना है कैसे उपयोग में लाया जाना है यह अच्छी तरह से सीखें। प्रशिक्षण में जो कर्मचारी उपस्थित नहीं होते हैं, उन पर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया सुबह की पाली में तीन पी2 तथा दो पी3 तथा दूसरी पाली में एक पी1तथा तीन पी2  कुल नौ कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिनको नोटिस जारी किए गए। प्रशिक्षण के दौरान तहसीलदार शिव शंकर सिंह गुर्जर ,खनियाधाना सीईओ मोगराज मीना,पिछोर नगर पंचायत सीएमओ आनंद शर्मा, नायब तहसीलदार निशिकांत जैन, पंचायत इंस्पेक्टर रामकिशन टेंगर,पिछोर विकासखंड शिक्षा अधिकारी विनोद गुप्ता, निर्वाचन सुपरवाइजर हरिदास त्रिपाठी उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------