Breaking Ticker

पुलिस को खुली चुनौती देते चोर के हौंसले, साइकिल चोरी करता सीसीटीव्ही में कैद


केदार सिंह गोलिया, शिवपुरी। शहर में मोटरसाइकिल चोरी हों या फिर अन्य चोरी की घटना होना आम बात हो गई हैं। चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वह दिनदहाड़े लोगों की गाढ़ी कमाई से खरीदी चीजों को चुराने से परहेज नहीं करते हैं। दरअसल शनिवार की दोपहर देहात थाना क्षेत्र के पुरानी शिवपुरी राजपुरा रोड पर स्थित ओम फार्मा संचालक दीपांशु राठौर की दुकान के आगे साइकिल रखी हुई थी। 

तभी एक युवक आया और उसने साइकिल को चुराने की योजना बनाई इसके बाद उसने इधर-उधर झांककर देखा और इसके बाद साइकिल को चुराकर अपने साथ ले गया। कुछ समय बाद दीपांशु ने जब दुकान के बाहर साइकिल को नहीं देखा तो सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले तब पूरा माजरा समझ में आया। चोर की यह पूरी करतूत कैमरे में कैद हो गई है। अब देखना होगा कि पुलिस इस चोर को पकड़ पाती है या नहीं है। 
इनका कहना है
मामला संज्ञान में है। हमारे द्वारा फॉलोअप किया जा रहा है। शीघ्र ही चोर को पकड़ लिया जाएगा।
जितेन्द्र मावई
थाना प्रभारी देहात

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------