Breaking Ticker

गांव चलो अभियान के तहत भाजपा नगर मंडल की कार्यशाला संपन्न



शिवपुरी। भाजपा की ओर से 9 फरवरी से गांव चलो अभियान की शुरुआत होगी और यह मिशन 11 फरवरी तक चलेगा। बुधवार को इसकी तैयारियों को लेकर नगर मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी के मार्गदर्शन में भाजपा नगर मंडल की कार्यशाला जिला कार्यालय कोठी नंबर 1 पर आयोजित की गई। कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा, विधानसभा प्रभारी अशोक खण्डेलवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता विमलेश गोयल, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय गौतम, जिला मंत्री मुकेश सिंह चौहान, तेजमल सांखला, मंडल प्रभारी मंजुला जैन आदि मौजूद रहे। कार्यशाला में स्वागत भाषण नगर मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी, मंच का संचालन नगर महामंत्री रीतेश जैन और आभार प्रकट पार्षद अमरदीप शर्मा द्वारा किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ भाजपा के पितृपुरुषों के चित्रों पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर किया गया।  इसके बाद कार्यशाला में गांव चलो अभियान पर वक्ताओं द्वारा प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें सभी बूथों पर पार्टी को मजबूत करना है। कार्यकर्ता एकजुटता के साथ इस अभियान में जुटकर काम करें। प्रत्येक बूथ पर संयोजक और प्रवासी कार्यकर्ता बनाकर उन्हें जिम्मेदारी दी गई जो 24 घंटे बूथों पर रहकर बूथों को मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे। साथ ही लोकसभा चुनाव में मोदी जी के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने, दीवार लेखन आदि जिम्मेदारी का भी निर्वहन करेंगे। कार्यशाला में नगर मंडल के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ताओं के अलावा, समस्त शक्ति केन्द्रों के पंचपरमेश्वर, त्रिदेव सहित भाजपा के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------