Breaking Ticker

राज्य स्तरीय जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता में जिलेभर से विद्यार्थियों ने लिया भाग


शिवपुरी। वन विभाग ने मप्र राज्य जैव विविधता बोर्ड भोपाल, मप्र स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को राज्य जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया। ऑनलाईन आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों के प्रतियोगियों ने भाग लिया। इसी क्रम में शिवपुरी जिले में डीएफओ सुधांशु यादव के मार्गदर्शन और वन परिक्षेत्र अधिकारी शिवपुरी गोपाल सिंह के नेतृत्व में दोपहर 1 बजे से 2.30 बजे तक प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के दौरान जिला क्विज मास्टर एवं वन विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में जिला स्तर पर पहला स्थान शासकीय मॉडल उमावि शिवपुरी के तीन प्रतियोगियों ने पाया जिनमें कु. भावना पाल, कु. प्रीप्ति शर्मा और दक्ष पाराशर शामिल हैं। टीम द्वारा राज्य स्तर पर प्रदेश में 8 वा स्थान प्राप्त किया जिसके लिए छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों और स्टाफ के बधाई दी। 

पर्यावरण, जैव विविधता से संबंधित प्रश्न पूछे

वन परिक्षेत्र अधिकारी शिवपुरी गोपाल सिंह ने बताया कि परीक्षा में विद्यार्थियों से पर्यावरण संरक्षण, जैन विविधता आदि के संबंध में प्रश्न पूछे गए। हर साल वन विभाग यह प्रतियोगिता आयोजित करवाता है। विजेता विद्यार्थियों को वन विभाग की ओर से प्रोत्साहित करने का काम किया जाता है। इस दौरान वन विभाग की टीम द्वारा बच्चों की परीक्षा ली गई। इस दौरान विद्यार्थियों को वनों का महत्व, पर्यावरण संरक्षण सहित कईं महत्वपूर्ण जानकारी से गोपाल सिंह ने अवगत कराया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------