Breaking Ticker

मौसम बदलाव के कारण बढ़े सर्दी जुकाम के मरीज, बच्चों पर मंडऱाया निमोनिया का खतरा

शिवपुरी। बच्चों को गर्म कपड़ों से ढंक कर रखें जिला अस्पताल में बार-बारबदल रहे मौसम के चलते मरीजोंकी संख्या में इजाफा हो गया है। यहां बच्चों में निमोनिया कीशिकायत फिलहाल ज्यादा बनीहुई है। क्योंकि सर्द मौसम सेबच्चे इसका शिकार हो रहे हैं।हालात यह है कि एक हजार तकरहने वाली जिला अस्पताल कीओपीडी अब दो से ढाई हजारतक पहुंच गई है।

जुकाम व खांसी केमरीजों की संख्या ज्यादा है। यहांनिमोनिया के केस भी लगातारबढ़ रहे हैं। जिन्हें अस्पताल मेंभर्ती किया जा रहा है। जिलाअस्पताल में वर्तमान में मरीजोंकी कतारें लगी हुई है। डॉक्टर्सकी मानें तो फिलहाल बच्चों कोसुबह-शाम के समय में गर्मकपड़े पहनाएं रखें और ताजाभोजन कराने के साथ ताजा पानीदें। जिससे वह इस सर्दी से बचेरहें। इसके अलावा गर्म भोजन हीकराएं।
जिले में मौसम में फेरबदल लगातार बना हुआहै, जिसमें सर्द हवाओं के चलते एक बार फिरतापमान में गिरावट दर्ज की गई है। यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम रहा। जबकि अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्जकिया गया। तापमान में आ रहे इस उतार-चढ़ावके कारण जिला अस्पताल में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। वहीं बच्चे निमोनिया कीगिरफ्त में आ रहे हैं।मंगलवार को सुबह से तेज धूप खिली,? जिसनेतेज सर्दी से लोगों को राहत दी। लेकिन शामकरीब 6 बजे के बाद मौसम में बदलाव हो गया।जहां सर्द हवाओं के चलते गलनभरी सर्दी शुरू होगई। इससे लोग दो दिनों से परेशान बने हुए हैं।अचानक से शाम को बदल रहे मौसम के चलतेलोगों को खासा परेशान होना पड़ रहा है। यहांसर्द हवाओं की रफ्तार करीब 10 किमी प्रतिघंटारही। हालांकि बीते दो दिनों से सुबह के समय मेंकोहरा नहीं छाने से फिलहाल राहत है। लेकिनशाम को चल रही सर्द हवा से लोग ठिठुरने कोमजबूर हो रहे हैं। तापमान में यह उतार-चढ़ावअब लोगों की सेहत पर विपरीत असर डाल रहाहै। मंगलवार को अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान मेंयहां सामान्य की तुलना में 5 डिग्री की कमी रही।वहीं अधिकतम तापमान सामान्य ही दर्ज कियागया। अभी जनवरी माह में सर्दी का दौरफिलहाल जारी रहेगा। दिन में राहत, शाम को रहेगी गलनभरी सर्दी शिवपुरी में दो दिनों बाद फिर से कोहरा छाने के आसार बताए जा रहेहैं। मौसम विभाग के विशेषज्ञों की मानें तो यहां उत्तरी सर्द हवाओं केचलने से न? सिर्फ गलनभरी सर्दी बढ़ेगी बल्किइससे कोहरा भी बढ़ेगा। यहां दिन के समय में भीदो दिनों के बाद बादल छाने का अनुमान है।फिलहाल दो दिनों तक सर्दी से दिन के समय में राहत रहेगी और शामको सर्द हवाओं के चलने से गलनभरी सर्दी पड़ेगी। जिसे लेकरमौसम विभाग उत्तरी हवाओं का सक्रिय होना बता रहा है। शहर में शाम के समय अलाव कासहारा ले रहे लोगशाम के समय बदल रहे मौसम के बीचशहर में लोग चौराहों, अस्पताल, बस स्टैंडऔरा रेलवे स्टेशन पर अलाव के सहारे नजरआ रहे हैं। यहां लोग सर्दी से बचने के लिएबाजार में अलाव की तपिश ले रहे हैं ताकिसर्दी से बचा जा सके। वहीं घरों में भी लोगहीटर, अलाव के सहारे ही रह रहे हैं। क्योंकियहां शाम व रात के समय में सर्द हवाएंलोगों को ठिठुराने का काम कर रही हैं।जिससे लोगों बेहद परेशान बने हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------