Breaking Ticker

सोमेश्वर महादेव मंदिर की 5 हेक्टेयर से अधिक भूमि को अतिक्रमण से कराया मुक्त


शिवपुरी- 
जिला प्रशासन द्वारा शिवपुरी के ग्राम नोहरीकला में सोमेश्वर महादेव मंदिर की 5.490 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। इसके साथ ही पुजारी राजेन्द्र शर्मा पुत्र चिंतामणि को कब्ज़ा दिलवाकर  माला पहनाकर स्वागत किया।

यह अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में एसडीएम शिवपुरी, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक की उपस्थित में की गई। कार्यवाही के दौरान ग्राम नोहरीकलां में स्थित सर्वे क्रमांक 81 रकवा 5.490 हेक्टयर खसरा में दर्ज सोमेश्वर मंदिर स्थित शिवपुरी प्रबंधक कलेक्टर शिवपुरी दर्ज है। 
मौके पर उक्त भूमि पर जो अतिक्रमण चला आ रहा था उसे टीम ने मौके पर बेदखल कर पुजारी सुरेश कुमार शर्मा को कब्जा दिलाया गया। इस दौरान  पटवारी दल भी उपस्थित रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------