Breaking Ticker

200 फीट खाई में गिरे मोगिया दम्पत्ति, पत्नी की मौत


-पति घायल, जंगली जानवर के हमले से बचने के लिए हुआ हादसा

शिवपुरी। सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के जंगल में गुनाया की पहाड़ी की खाई में कल शाम अज्ञात जंगली जानवर के हमले से बचने के लिए मोगिया दम्पत्ति खाई में गिर गए। इस हादसे में पत्नी की मौत हो गई जबकि पति गंभीर रूप से घायल है। पति को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना स्थल सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में हैै जबकि घटना की सूचना परिजनों ने बम्हारी थाने में दी। जिसके बाद बम्हारी थाना प्रभारी अजय मिश्रा दल बल सहित रात 9 बजे जंगल में पहुंचे और उन्होंने सर्चिंग अभियान चलाया। 6 कि.मी. पैदल चलने के बाद पुलिस गुनाया की घाटी में गिरे पति पत्नी तक पहुंची।
थाना प्रभारी अजय मिश्रा ने मौके पर बताया कि महिला की मौत हो चुकी थी। जबकि पति की सांसें चल रही थी। दोनों को पुलिस बल की सहायता से 6 कि.मी. तक पैदल लाया गया इसके बाद उन्हें सतनवाड़ा स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां महिला सुगनाथ मोगिया, को डॉ. ने मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल पति हेमराज मोगिया को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
एक साल पहले ही हुई थी पति-पत्नी की शादी
श्योपुर जिले के गसमानी थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव के रहने वाले थे पति-पत्नि। बताया जाता है कि हेमराज मोगिया और उनकी पत्नी सुगनाथ मोगिया की शादी एक साल पहले ही हुई थी। दोनों जंगल में गोंद तोडऩे का काम करते थे। इसी के चलते वह दो तीन माह से गुनाया के जंगल में झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। रविवार की शाम को अज्ञात जंगली जानवर ने महिला पर हमला कर दिया। हमले से बचने के लिए महिला असंतुलित होकर 200 फिट गहरी खाई में गिर गई थी। पत्नी को बचाने के प्रयास में हेमराज भी खार्ई में गिर गया था। यह स्पष्ट नहंी हो सका कि दंपति पर किस जंगली जानवर ने हमला किया  था। सुभाषपुरा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------