Breaking Ticker

6 नियमित पीटीआई को दरकिनार कर, अपात्र व सीएम राइज में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ चंद्रशेखर को बना दिया जिला क्रीड़ा अधिकारी




-लोक शिक्षण संचालनालय के नियम निर्देशों पर भारी शिवपुरी जिला शिक्षा अधिकारी

शिवपुरी। शिवपुरी का जिला शिक्षा विभाग इन दिनों अपने मनचाहे आदेशों और अपनों को उपकृत करने को लेकर चर्चा में बना हुआ है। प्रदेश स्तर पर संचालित जिस लोकशिक्षण संचालनालय के अधीन जिला शिक्षा विभाग को कार्य करना है उसके आदेश, नियमों और निर्देशों पर भी शिवपुरी के जिला शिक्षा अधिकारी भारी नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला इन दिनों जनचर्चा का विषय बना हुआ है। डीईओ समरसिंह राठौड़ ने हाल ही में जिला क्रीड़ा अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए महेन्द्र सिंह तोमर के स्थान पर एक अपात्र को जिला क्रीड़ा अधिकारी के पद का प्रभार सौंप दिया। वह भी तब जब शिवपुरी में एक-दो नहीं बल्कि 6 नियमित व्यायाम निर्देशक पदस्थ हैं। जिस चंद्रशेखर बेमटे उर्फ चंदू को जिला क्रीड़ा अधिकारी का प्रभारी सौंपा है वह अध्यापक संवर्ग का खेल शिक्षक है और वर्तमान में सीएम राइज स्कूल शिवपुरी में प्रतिनियुक्ति पद पर पदस्थ है। इस तरह डीईओ ने नियमों और निर्देशों की अनदेखी कर अपने चेहते को क्रीड़ा अधिकारी बना दिया। 

क्या कहते हैं नियम

जिले में जिला क्रीड़ा निरीक्षक के पद पर प्रभार को लेकर लोक शिक्षण संचालनालय ने समय-समय पर नियम और निर्देश भी जारी किए हैं। 5 दिसम्बर 2001 व 16 जुलाई 2008 के संचालनालय के आदेश में स्पष्ट किया गया है कि क्रीड़ा निरीक्षक के रिक्त पद का प्रभार जिले के किसी  व्यायाम निर्देशक को तब तक सौंपा जा सकता है जब तब कि जिला क्रीड़ा निरीक्षक के पद पर स्थाई पदांकन ना हो जाए यानि प्रभार सिर्फ व्यायाम निर्देशक को ही देने का हवाला है। पत्र में कहीं भी अध्यापक या अन्य संवर्ग के खेल शिक्षक को इस महत्वपूर्ण पद का प्रभार देने का उल्लेख नहीं है। 

6 सीनियर पीटीआई हैं जिले में कार्यरत

इस मामले में डीईओ ने जिले में पदस्थ 6 सीनियर पीटीआई जो इस पद के प्रभार के पहले हकदार हैं उन्हें जानबूझकर नजर अंदाज किया है। जिले में वरिष्ठता के क्रम में जो पीटीआई कार्यरत हैं उनमें वीरेन्द्र वर्मा, राकेश शर्मा, नूर मोहम्मद कुर्रेशी, राजीव श्रीवास्तव, दिनेश व्यास व पुष्पा शर्मा शामिल हैं। ये सभी 30 वर्ष से भी अधिक समय से इस संवर्ग में पदोन्नत होकर कार्यरत हैं। 

सीएम राइज के शिक्षकों पर है प्रतिबंध

मुख्यमंत्री की प्रमुखता वाले सीएम राइज स्कूलों में कार्यरत सभी पदों पर पदस्थापना प्रतिनियुक्ति पर की गई है और इन स्कूलों में पढ़ाई व खेल गतिविधियां प्रभावित ना हों इसलिए यहां के शिक्षकों का किसी भी कार्य में अन्यत्र उपयोग प्रतिबंधित किया है, पर जिला शिक्षा अधिकारी ने इन निर्देशों की भी अव्हेलना कर सीएम राइज स्कूल के ही शिक्षक को क्रीड़ा अधिकारी का प्रभार दे दिया। 

इनका कहना है

जिला क्रीड़ा अधिकारी के रिक्त पद पर भोपाल स्तर से पदांकन होना हैं। हाल फिलहाल पद रिक्त होने के कारण प्रभार दिया गया है।10-15 दिन में भोपाल से आदेश आते ही स्थाई व्यवस्था हो जाएगी।

समर सिंह राठौड

 जिला शिक्षा अधिकारी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------