शिकार की घात लगाए बैठा था, राहगीर ने बनाई वीडियोशिवपुरी। शिवपुरी जिले के अटलसागर बांध पटी घाटी के पास एक बार फिर शिकार की फिराक में घात लगाए बैठे तेंदुए को स्पॉट किया गया है। बता दें इस नरवर-सतनबाड़ा मार्ग पर अब तेदुओं का दिखाई देना आम बात हो गई है। जिससे अब खतरा भी बढ़ता दिखाई दे रहा है। हालांकि अब तक किसी भी तेंदुए ने किसी इंसान पर हमला नहीं किया है लेकिन रात के समय इस मार्ग से बाइक पर सवार होकर गुजरने वाले लोगों में भय जरूर रहता है। बता दें कि माधव नेशनल पार्क सहित पार्क से जुड़े क्षेत्रों में तेंदुओं की संख्या दो सैकडा के लगभग हो चुकी है।
नरवर कस्बे के रहने वाले संदीप जैन अपने साथियों के साथ कार में सवार होकर शिवपुरी से नरवर लौट रहे थे। करीब साढ़े दस बजे संदीप की कार अटलसागर बांध पटी घाटी से होकर गुजर रही थी। इसी दौरान उन्हें रेंज की बाउंड्री पर एक तेंदुआ बैठा हुआ दिखाई दिया। रेंज की बाउंड्री पर घात लगाए बैठे तेंदुआ संदीप की कार की लाइट पडऩे के बाद वह बाउंड्री पर ही बैठा रहा। इस दौरान संदीप ने करीब 37 सेकेंड का वीडियो बनाया साथ ही कार की हेडलाइट से कई डिपर भी दिए लेकिन बाउंड्री पर बैठा तेंदुआ टस से मस नहीं हुआ। वह लगातार अपने शिकार की ओर घात लगाए बैठा रहा। कुल मिलाकर तेंदुआ न खुद भयभीत हुआ और न ही कार सवारों को भयभीत किया। संदीप जैन बताते है कि उनका अक्सर रात के समय इस मार्ग से होकर गुजरना होता है उनका कई बार इस मार्ग पर तेंदुए से सामना हो चुका है।







