जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी ने की कार्रवाई
शिवपुरी। शासकीय कार्य में रुचि ना लेने और मनमर्जी के साथ-साथ 14-15वें वित्त की राशि के साथ आवास योजना में लापरवाही बरतना ग्राम पंचायत अगरा के सचिव ओम प्रकाश धाकड़ को महंगा पड़ा। जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी ने इस लापरवाही पूर्ण रवैया पर सचिव को निलंबित कर दिया और उसे पोहरी जनपद में उपस्थिति देने के निर्देश दिए।मरावी ने बताया सरपंच अगरा की शिकायत पर सचिव ओमप्रकाश धाकड़ को नोटिस जारी हुआ। जिसका जवाब उन्हें 6 मार्च को प्रस्तुत करना था। सचिव ओमप्रकाश धाकड़ में जवाब तो प्रस्तुत किया लेकिन उनके जवाब से अधिकारी संतुष्ट नजर नहीं आए। इस पर जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी ने लापरवाही बरतने वाले सचिव अगरा ओमप्रकाश धाकड़ को निलंबित कर दिया और उनका मुख्यालय पोहरी जनपद बनाया। वहीं अगर पंचायत में सचिव पद के कार्यभार के लिए 90 दिन का ऑर्डर सचिव रविंद्र विशिष्ट के नाम पर निकला जो वर्तमान में ग्राम पंचायत वेधारी में सचिव हैं। अब वह 2 पंचायतों का काम एक साथ संभालेंगे। इस संबंध में जिपं सीईओ से प्रतिक्रिया चाही तो मरावी ने कहा लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के साथ अब ऐसा ही होगा।







