शिवपुरी। गर्भवती महिलाओं सहित अन्य मरीजों के लिए सोनोग्राफी डॉक्टरों द्वारा लिखी जाती थी, लेकिन जिला अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण मरीजों को निजी सेंटरों पर जाकर सोनेग्राफी करानी पड़ती थी जिसकी फीसी 900 रुपए से शुरू होती थी जिसका भुगतान करना हर किसी के लिए संभव नहीं था। जब कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के समक्ष मरीजों की यह परेशानी सामने आई तो उन्होंने पीसीपीएनडीपी जिला सलाहाकार समिति की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जिला चिक्त्सिालय में निजी चिकित्सकों के सहयोग से अल्ट्रासोनेग्राफी सेंटर शुरू किया जाए। इसी आदेश के पालन में बुधवार को जिला चिकित्सालय शिवपुरी में सोनोग्राफी मशीन प्रारंभ हुई। निजी चिकित्सक प्रतिदिन 9:00 से 11:00 तक जिला चिकित्सालय में निशुल्क सेवाएं प्रदान करेंगे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन, सिविल सर्जन डॉक्टर आरके चौधरी, आरएमओ डॉक्टर योगेंद्र रघुवंशी ने रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर भगवत बंसल एवं डॉ. पुलक बंसल का माल्यार्पण द्वारा अभिनंदन किया।
कौन कब देखा सेंवाएं
जिला अस्पताल में अल्ट्रासोनेग्राफी के लिए प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक चिकित्सक अपनी नि:शुल्क सेवाएं देखें। जिसमें डॉ. पूजा राजपूत सोमवार को, डॉ. धर्मेन्द्र ठाकुर मंगलवार को, डॉ. भगवत बंसल बुधवार को, डॉ. दिलीप जैन गुरूवार को, डॉ. कमल राठौर शुक्रवार को अपनी सेवाएं देंगे। खासबात यह है कि सोमवार से शुक्रवार के बीच में जिस बार भी अवकाश रहेगा वे चिकित्सक शनिवार को अपनी सेवाएं देंगे।







