शिवपुरी। शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी के प्राचार्य प्रो. महेन्द्र कुमार एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति प्रभारी डॉ. गुलाब सिंह जाटव ने प्रेस नोट जारी करते हुये बताया कि सत्र 2022-23 के दौरान इस महाविद्यालय में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु पात्र छात्र एवं छात्राओं को अपने-अपने बैंक खातों को संबंधित बैंक शाखाओं में जाकर एनपीसीआई से लिंक कराना तथा खातों में डीबीटी एक्टिव कराना आवश्यक है। बिना उक्त कार्यवाही के छात्रवृत्ति की राशि को संबंधित विभाग द्वारा आपके बैंक खाते में जमा कराना संभव नही हो सकेगा।
गौरतलव है कि उक्त कार्यवाही एम.पी.टास पोर्टल एवं छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 के माध्यम से छात्रवृत्ति के फार्म भरने वाले समस्त छात्र एवं छात्राओं को कराना आवश्यक है, तथा एनपीसीआई के पोर्टल से बैंक मेपिंग प्रमाण पत्र की छायाप्रति छात्रवृत्ति फार्म के साथ संलग्न करना आवश्यक है। स्नातक तृतीय सत्र 2022-23 अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के कुछ छात्रों ने छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 से फार्म भरकर महाविद्यालय में जमा किया है किन्तु उनके खाते न तो एनपीसीआई से लिंक है और ना ही खातों में डीबीटी एक्टिव हैं। परिणाम स्वरूप उनके छात्रवृत्ति फामो को पोर्टल स्वीकार नही कर रहा है। अत: फार्म जमा करने वाले सभी छात्र एवं छात्रायें अपनी -अपनी बैंक शाखाओं में जाकर आगामी दो दिवस के अन्दर उक्त कार्यवाही को कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में महाविद्यालय की जबाव दारी नही होगी। जिन छात्रों ने आज दिनांक 11.04.2023 तक एम.पी.टास पोर्टल एवं छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 से फार्म भरकर महाविद्यालय में जमा नही किया है वो तुरन्त फार्म भरे और महाविद्यालय में जमा करायें। शासन के निर्देशानुसार उक्त दोनों पोर्टल दिनांक 15.04.2023 के बाद बंद कर दिये जायेंगे। जिन छात्रों ने नवीनीकरण छात्रवृत्ति हेतु परीक्षा परिणाम अपडेट करने हेतु अपनी विगत कक्षा की अंकसूची यदि महाविद्यालय में जमा नही कराई हैं, तो ऐसे समस्त छात्र एवं छात्रायें महाविद्यालय में निर्धारित स्थान पर तुरन्त जमा करायें। ताकि आपका परीक्षा परिणाम महाविद्यालय द्वारा पोर्टल पर अपडेट किया जा सकें।







