डेढ़ माह से लापता किशोरी अपहरणकर्ता के चंंगुल से मुक्त
शिवपुरी। पोहरी अनुविभाग के गोवर्धन थाना सीमा में आने वाले गांव धौरिया से 45 दिन पूर्व अपहृत की गई नाबालिग किशोरी को पुलिस ने करई बस स्टेंड से बरामद कर लिया है। पुलिस ने किशोरी के साथ-साथ उसका अपहरण करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भी नाबालिग बताया जा रहा है। आरोपी किशोरी का अपहरण कर उसे जयपुर, श्योपुर, ग्वालियर और मुरैना ले गया और जहां उसके साथ बलात्कार किया।17 मार्च को धौरिया गांव से 17 साल की नाबालिग को गांव में रहने वाला एक नाबालिग लड़का बहला फुसलाकर भगा ले गया। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने किशोरी के लापता होने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने किशोरी के नाबालिग होने के चलते आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया और अपहृत की तलाश प्रारंभ कर दी। पुलिस को सूचना मिली कि उक्त आरोपी किशोरी को लेकर खरई बस स्टेंड पर खड़ा है। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किशोरी को बरामद कर लिया और नाबालिग लड़के को भी गिरफ्तार कर लिया। किशोरी ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि उक्त आरोपी उसे शादी का झांसा देकर जयपुर, श्योपुर, ग्वालियर, मुरैना आदि कई शहरों में ले गया और उसके साथ लगातार बलात्कार करता रहा। पुलिस ने किशोरी के बयानों के आधार पर भादवि की धारा 366ए, 376(2) एवं 3/4 पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।







