शिवपुरी। शहर के जानेमाने सरनाम सिंह यादव काका की पुत्रवधु एवं प्रताप यादव की धर्मपत्नी और शिवा यादव की माताजी श्रीमती गुडिया यादव का आकस्मिक निधन 8 अप्रैल को हो गया है। गुडिया यादव के निधन से परिवार सहित रिश्तेदारों में शोक का माहौल व्याप्त है। उनका अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम पर किया गया जिसमें बड़ी संख्या में समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए। उनकी अस्थि संचय स्थानीय मुक्तिधाम में 10 अप्रैल सोमवार को की जाएंगी।
काका की पुत्रवधु का निधन, अस्थि संचय सोमवार को
0
11:01 pm
शिवपुरी। शहर के जानेमाने सरनाम सिंह यादव काका की पुत्रवधु एवं प्रताप यादव की धर्मपत्नी और शिवा यादव की माताजी श्रीमती गुडिया यादव का आकस्मिक निधन 8 अप्रैल को हो गया है। गुडिया यादव के निधन से परिवार सहित रिश्तेदारों में शोक का माहौल व्याप्त है। उनका अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम पर किया गया जिसमें बड़ी संख्या में समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए। उनकी अस्थि संचय स्थानीय मुक्तिधाम में 10 अप्रैल सोमवार को की जाएंगी।
Tags







