चंदेरी_खबर आपको बता दें चंदेरी तहसील से हैं जहां पर आज विद्यालय में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया इसके साथ आपको बता दें सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल में कक्षा नर्सरी से कक्षा सातवीं तक के बच्चों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें 3 श्रंखला में बच्चों को कक्षा बार अलग-अलग करके पुरस्कृत किया गया। वही आपको बताते चलें कि महत्वपूर्ण बात यह रही की विद्यालय की ओर से ऐसे पलकों को चिन्हित कर जिन्होंने पूरे वर्ष अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजा है उन्हें भी विद्यालय की ओर से ऐसे महान माता पिता को शील्ड देकर एवं बच्चों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सेंट जेवियर के संचालक बबलू पठान, एवं खनियाधाना से XPS संचालक अजीउल्ला पठान एवं पिछोर से सनराइज एजुकेशन एकेडमी संचालक राकेश लोधी मुख्य रूप से उपस्थित रहे जिन्होंने बच्चों को उत्साहवर्धन कर शुभकामनाएं दी। इसके साथ आपको बताते चलें कि संचालक बबलू पठान द्वारा बताया गया कि बच्चों को शिक्षा अनिवार्य रूप से दिलाना चाहिए चाहे हमें एक रोटी कम खाना पड़े लेकिन बच्चों को शिक्षा अनिवार्य रूप से दिलाना चाहिए इसके साथ उन्होंने आगे बताया कि शिक्षा ऐसा उत्तम धन है कि इसका भविष्य में कोई और बंटवारा नहीं करा सकता है। एवं बच्चे पढ़ लिखकर माता पिता व समाज एवं देश का कल्याण करते हैं। इस मौके पर असरा खानम, सना खान, नैंसी विश्वकर्मा , मुस्कान बनो, अलसिफा खान, ज्योति राजपूत, रश्मि अहिरवार भारती प्रजापति ,समस्त स्टाफ इस महत्वपूर्ण पल का हिस्सा रहे।
चंदेरी में सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल में परीक्षा परिणाम घोषित, बच्चों के साथ पालक भी सम्मानित
0
5:39 pm
चंदेरी_खबर आपको बता दें चंदेरी तहसील से हैं जहां पर आज विद्यालय में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया इसके साथ आपको बता दें सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल में कक्षा नर्सरी से कक्षा सातवीं तक के बच्चों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें 3 श्रंखला में बच्चों को कक्षा बार अलग-अलग करके पुरस्कृत किया गया। वही आपको बताते चलें कि महत्वपूर्ण बात यह रही की विद्यालय की ओर से ऐसे पलकों को चिन्हित कर जिन्होंने पूरे वर्ष अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजा है उन्हें भी विद्यालय की ओर से ऐसे महान माता पिता को शील्ड देकर एवं बच्चों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सेंट जेवियर के संचालक बबलू पठान, एवं खनियाधाना से XPS संचालक अजीउल्ला पठान एवं पिछोर से सनराइज एजुकेशन एकेडमी संचालक राकेश लोधी मुख्य रूप से उपस्थित रहे जिन्होंने बच्चों को उत्साहवर्धन कर शुभकामनाएं दी। इसके साथ आपको बताते चलें कि संचालक बबलू पठान द्वारा बताया गया कि बच्चों को शिक्षा अनिवार्य रूप से दिलाना चाहिए चाहे हमें एक रोटी कम खाना पड़े लेकिन बच्चों को शिक्षा अनिवार्य रूप से दिलाना चाहिए इसके साथ उन्होंने आगे बताया कि शिक्षा ऐसा उत्तम धन है कि इसका भविष्य में कोई और बंटवारा नहीं करा सकता है। एवं बच्चे पढ़ लिखकर माता पिता व समाज एवं देश का कल्याण करते हैं। इस मौके पर असरा खानम, सना खान, नैंसी विश्वकर्मा , मुस्कान बनो, अलसिफा खान, ज्योति राजपूत, रश्मि अहिरवार भारती प्रजापति ,समस्त स्टाफ इस महत्वपूर्ण पल का हिस्सा रहे।
Tags