Breaking Ticker

बाइक और 50 हजार रूपए की मांग के लिए विवाहिता को घर से निकाला

पुलिस ने पति, सास, ससुर जेठ और देवर पर दर्ज किया मामला

शिवपुरी। लुकवासा चौकी पुलिस ने फरियादी रचना पत्नी राधेश्याम जाटव निवासी उकावल की रिपोर्ट पर उसके पति राधेश्याम, ससुर सीताराम, सास गुड्डी बाई, जेठ हरतूम और देवर रिंकू जाटव के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कर लिया है। विवाहिता का कहना है कि उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताडि़त कर रहे थे और जब उसने मायके से दहेज लाने में असमर्थता व्यक्त की तो उसे घर से निकाल लिया।
रचना जाटव ने पुलिस को दिए बयान पर बताया कि 3 साल पहले उसका विवाह राधेश्याम के साथ हुआ था। उसके ससुराल वाले उससे दहेज में बाइक और 50 हजार रूपए की मांग कर रहे थे। दहेज न मिलने से पति सहित ससुराल वाले नाराज थे। 7 अप्रैल को उसे घर से निकाल दिया और कहा कि बाइक और 50 हजार रूपए केश लेकर नहीं आई तो जान से खत्म कर देंगे। रचना ने बताया कि इसके पश्चात उसने अपने भाईयों को बुलाया और अपने मायके करमाजकलां आ गई। बाद में थाने आकर उसने ससुरालीजनों के विरूद्ध दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कराया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------