सीएमओ शैलेश अवस्थी ने बताई नगरीय प्रशासन की हितग्राही संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी
शिवपुरी। मप्र शासन के द्वारा पीएम आवास हितग्राहियों के खातो में राशि हस्तांतरित करने के लिए मिशन नगरोदय के तहत कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय मानस भवन परिसर में किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मप्र शासन के राज्यमंत्री प्रहलाद भारती, कलेक्टर अक्ष्य कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी, केपी परमार, पूर्व नगर अध्यक्ष भानु दुबे आदि मंचासीन रहे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण व नगरीय प्रशासन की हितग्राही संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी नगर पालिका सीएमओ शैलेश अवस्थी के द्वारा प्रदाय की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम में मंचासीन पदाधिकारियों सहित पूर्व परिषद अधिकारीगण, नगर पालिका के सहकर्मि, विभिन्न योजना के हितग्राही आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच से योजना के बारे में जानकारी देते जुए सीएमओ शैलेष अवस्थी ने बताया कि इस विशाल आयोजन में तमाम हितग्राहियों को नगरीय प्रशासन विभाग एवं नगर पालिका की योजनाऐं एक बड़ा योगदान देने की स्थिति में है इसके साथ ही खाद्यविभाग की योजना भी है जिसका लाभ हितग्राहियों को दिया जा रहा है जिसमें नगरीय आजीविका मिशन के तहत सम्मानित करेंगें उसके पूर्व पीएम आवास योजना के हितग्राही बीएलसी घटक जिसके तहत 2.50 लाख रूपये की राशि हितग्राहियों को दी जाती है वह राशि माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा हितग्राहियों के खाते में पहुंचाई जा रही है। यहां सीएमओ ने बताया कि पीएम आवास के तहत प्रथम और द्वितीय किश्त मिलाकर पौने 4 करोड़ रूपये की राशि हितग्राहियों के खातों में मानीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा एक क्लिक के माध्यम से डाले गए, साथ ही योजना को अधिक लाभान्वित बनाने के लिए जियो टेङ्क्षगग से समीक्षा के दौरान की। इस योजना को लेकर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन, एडीएम व एसडीएम का योगदान एवं नगर पालिका के साथियों ने अपना अमूल्य योगदान देकर काम किया गया। बता दें कि मप्र में लगभग नगर पालिका की श्रेणी में सर्वाधिक पौने 4 करोड़ की राशि हितग्राहियों को हस्तांतरित की गई है।
मेरा सपना साकार हुआ: हितग्राही अशोक कुमार
हितग्राही अशोक कुमार निवासी खुड़ा वार्ड नं.02 ने बताया कि पीएम आवास को लेकर प्रथम किश्त 1 लाख रूपये की राशि बैंक खाते में डाली गई, वर्तमान में कच्चे मकान में रहकर अब नए पक्के मकान में पहुंचे और पीएम आवास से हमारा सपना पूरा हो गया। हम इसके लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से यह पक्के आवास की योजना का लाभ मुझे मिला।








