स्वागत के लिए महाराणा प्रताप चौक पर सजाया गया था भव्य मंच
शिवपुरी। सिंधिया स्टेट की ग्रीष्मकालीन राजधानी रही पर्यटक नगरी शिवपुरी की सुंदरता में अब और चार चांद लग गए हैं। शिवपुरी विधायक और प्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के अथक प्रयासों से उनका ड्रीम प्रोजेक्ट शिवपुरी की थीम रोड धरातल पर फलीभूत हो गई। जब यशोधरा राजे सिंधिया ने इस सड़क को औपचारिक तौर पर लोकार्पित कर शहर को सौंपा तो पूरा शहर इस सौगात के लिए मंत्री के स्वागत में पलक पांवड़े बिछाकर कर सड़क पर उतर आया।
इसी क्रम में मंडल महामंत्री गिर्राज शर्मा द्वारा झांसी तिराहे स्थित महाराणा प्रताप चौक पर भव्य स्वागत मंच तैयार किया। जब केबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया झांसी तिराहे से होकर गुजरी तो श्री शर्मा ने केबिनेट मंत्री को पुष्पहार पहनाते हुए शॉल, श्रीफल एवं शक्ति का प्रतीक त्रिशूल सम्मान स्वरूप भेंट किया। इस दौरान गिर्राज शर्मा और उनके परिवारजनों ने केबिनेट मंत्री का थीम रोड की सौगात के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया। इस मौके पर केबिनेट मंत्री के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, राज्यमंत्री प्रहलाद भारती, नगर मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी, पुरानी शिवपुरी मंडल अध्यक्ष केपी परमार भी मौजूद रहे। स्वागतकर्ताओं में भगवानस्वरूप शर्मा, बृजेश शर्मा, रामस्वरूप शर्मा, पवन शर्मा, गिर्राज शर्मा, विपिन खेमरिया, डॉ. चंद्रशेखर शर्मा, सुभाष मिश्रा, दीपक राठौर, सूरज मिश्रा, आशीष सेठ, आदित्य शर्मा मनु, रामकुमार, अरुण सहित बड़ी संख्या मेंं मित्रगण मौजूद रहे।











