शिवपुरी। जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अमोला पुल के नीचे सुबह एक अज्ञात युवती की लाश मिली है। लाश एक से दो दिन पुरानी बताई जा रही है। मृतिका के शरीर पर चोटों के निशान हैं। जिसके चलते माना जा रहा है कि महिला की हत्या कर उसे पुल के पानी मे फेंका है। मृतिका के शरीर पर पीले कलर का कुर्ता, काले कलर का जीन्स, हुलिया रंग साँवला, चेहरा गोल ऊंचाई करीब 5 फुट 2 इंच है। घटना की सूचना लगने पर सुरवाया थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह चौहान, एफएसएल प्रभारी डॉ. एचएस बरहादिया मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकि से निरीक्षण किया। पुलिस महिला की शिनाख्त में जुटी दिखाई दे रही है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
इनका कहना है
- अमोला पुल के नीचे पानी में तैरती हुई एक अज्ञात युवती की लाश मिली जो एक-दो दिन पुरानी लग रही है। जिसकी उम्र 22 से 25 वर्ष के बीच में होगी। प्रथमदृष्टया मृतिका की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी धारदार नुकीले हथियार द्वारा पूरे शरीर पर 14-15 घाव हैं जिससे हुई हत्या की गई होगी। बाद में उसे अमोला पुल के नीचे फेंक दिया गया है।डॉ. एचएस बरहादियाएफएसएल प्रभारी







