कोलारस। दिनांक 06.05.2022 को उत्कृष्ट विद्यालय कोलारस मे विकासखण्ड कोलारस एवं बदरवास के समस्त अशासकीय शालाओ के संचालकों की सत्र 2020-21 एव 2021-22 हेतु आर टी ई पोर्टल पर निः शुल्क प्रवेश पढ़ने बाले छात्रों के प्रपोजल तैयार करने हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया गया , प्रशिक्षण मे विकास खंड कोलारस एवं बदरवास के 70 से अधिक संचालक शामिल हुए एवं प्रशिक्षण प्राप्त किया । कार्यालय मे पदस्थ एम आई एस कॉर्डिनेटर बृजेश गोलिया द्वारा आर टी ई के प्रस्ताव किस तरह से तैयार किया जाना है उन सभी बारीकियों को समझाया गया , समस्त संचालकों को डीपीसी मनोज निगम के उद्बोधन मे कहा कि समस्त संस्था संचालक शासकीय योजनाओ का क्रियान्वयन निर्धारित समय सीमा मे करे एवं यूडाइस सत्र की ऑनलाइन फीडिंग 15 मई तक करे , एपीसी हरीश शर्मा द्वारा कहा कि प्रस्ताव दोनों सत्रों के तैयार किए जाने है, इस हेतु सत्र बार ही प्रस्ताव तैयार करे । जिला प्रोग्रामर जुगराज प्रजापति द्वारा कहा कि किसी भी समस्या के लिए आप दूरभाष के माध्यम से तत्काल संपर्क कर सकते है , कार्य समय सीमा का है इस हेतु सजकता बरतते हुए समय सीमा मे सम्पन्न करे । बीआरसीसी कोलारस जी एस गोलिया द्वारा सभी संस्थाओ को संबोधित करते हुए कहा कि जिन बच्चों कि कक्षा उन्नति हो गई है उनकी शिक्षा पोर्टल पर मेपिंग करना सुनिश्चित करे एवं यूडाइस का कार्य शाला के आईडी पासवर्ड से किया जाना है जो शालाओ को पूर्व मे ही प्रेषित किए जा चुके है, विकासखण्ड बदरवास के बीआरसीसी राजेश कम्ठान द्वारा सभी संस्थाओ को संबोधित करते हुए कहा कि आरटीई की प्रवेश प्रक्रिया अतिशीघ्र प्रारंभ होने बाले है , इस क्रम पड़ोस की सीमा एवं विस्तारित पड़ोस के सीमा मे परिवर्तन किया जाना है उसकी जानकारी निर्धारित प्रारूप पर कार्यालय मे जमा कराव यदि जानकारी प्राप्त नहीं होती है तो उसके लिए शाला उत्तरदाई होगी, निर्देश अनुसार कार्यवाही समय सीमा मे पूर्ण करे , साथ ही स्वच्छ विधालय कार्यक्रम अंतर्गत जिन शालाओ द्वारा पंजीयन किया है एवं जिन शालाओ को रेंकिंग प्राप्त हुई है उन शालाओ का मूल्यांकन नियुक्त मूल्यांकनकर्ता द्वारा 15 मई तक किया जाना है इस हेतु मूल्यांकनकर्ता का सहयोग प्रदान करे , नामांकन गिरावट बढ़ा मुद्दा है इस हेतु यूडाइस एवं शिक्षा पोर्टल नामांकन समान होना चाहिए , अंत मे दोनों विकासखण्ड के आर टी ई प्रभारी बीएसी बिसुनलाल जाटव एवं गुरुप्रसाद शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया कार्यक्रम में बीएसी राजकुमार दोहरे , दामोदर प्रसाद वर्मा , एम एल चौधरी ,दीपक भगौरिया अनिल सरीन , प्रियंका श्रीवास्तव , मनोज गुप्ता कमरलाल कुशवाह का विशेष सहयोग रहा ।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077






