Breaking Ticker

नाली टूटने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी, शिकायत के बाद भी नही सुधारी नाली

शिवपुरी। शहर के पुरानी शिवपुरी जैन मंदिर के सामने स्थित वार्ड क्रमांक 23 व 26 के मध्य बनी नाली चौक होकर टूटने से सड़क पर फैली गंदगी वहां रहने वाले लोगों को परेशानी का सबब बनी हुई है। इस सम्बंध में लोगो ने बताया कि इसकी शिकायत नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाह और संबंधित अधिकारियों से करने पर भी इस समस्या का कोई समाधान नही निकाला जा सका है । 
गौरतलब है नगरपालिका के क्षेत्र अंतर्गत आने वाली यह नाली करीब 30 फुट लंबाई की है जो दो वार्डों 23 व 26 के बीच है। यहां निवासरत लोगो ने बताया कि जब इस नाली की शिकायत पूर्व नपाध्यक्ष से की गई तो उस समय नपा कर्मचारी आकर शिकायत करने वालो को ही समझाईश देते हुए बोले नगरपालिका के पास रुपए नही है आप ही नाली बनवा लो और लोहे की जाली इस पर डली है उसे नगरपालिका सुधार कर दे देगी। दिनोदिन इस नाली की दशा खराब हो चुकी है । खासबात यह है कि इस नाली से होकर प्रतिदिन नगरपालिका कर्मचारियों के वाहन निकलते रहते है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नही गया। यहां रहने वालो ने बताया कि इस नाली में पानी की निकासी पूरी तरह नही हो पाती और गंदा पानी इक_ा होने से सुअरों का झुंड डला रहता जिससे पूरे क्षेत्र में बदबू फैली रहती है। साथ ही सड़क पर पानी निकलने से वहां सड़क चौड़ी होकर गड्ढे में तब्दील हो चुकी है जिससे स्लिप होकर की वाहन चालक खासकर महिलाएं गिरती रहती है। यहां रहने वालों ने नगरपालिका प्रशासन से मांग की है यदि समय रहते इसे नही सुधरवाया गया तो बारिश के दिनों में यहां मच्छर होने से गंभीर बीमारी फैलने का भय बना रहता है। 

नपा के हर कार्यकाल में बनी 

नगरपालिका परिषद के प्रत्येक कार्यकाल में बनाई गई इस नाली पर भले ही लाखो रुपए खर्च किए जा चुके है, लेकिन नपा के इंजीनियर द्वारा इसका स्थाई समाधान नही निकाला गया है। बताया जाता है यह नाली पहले पत्थरों के बड़े बड़े लेंटर से बनी होकर सुरक्षित थी। बाद में उसे तोड़कर आरसीसी की बनाई जाती है जो चंद महीने चलकर टूट जाती है। इसे यदि पुरानी नाली जैसे ही बनाए तो इस समस्या  से निजात पा सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------