पोहरी। पोहरी विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में कांग्रेस से टिकिट के प्रबल दावेदारों में स्थान रखने वाले युवा नेता इंजी. शिशुपाल वर्मा आज एक दर्जन से अधिक गाँवों में पहुंचे। इस दौरान उनके द्वारा ग्रामीणों को मास्क एवं सेनेटाइजर वितरित किए। बर्बे, डांगबर्बे, मालवर्बे, नानोरा, मकलीझरा, सांपरारा, धींगपुर, रिजउआ आदि गांवों के निवासियों को शिशुपाल वर्मा ने कोरोना के संक्रमण के प्रति जागरुक करते हुए बताया कि घर से बाहर चेहरे पर मास्क लगाकर ही निकलें और हमेशा सामाजिक दूरी का पालन करें। घर पर हों तो अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन से बार-बार धोयें और घर से बाहर होने पर हाथों को सेनेटाइज करें। शिशुपाल वर्मा ने बताया कि कोरोना से डरकर नहीं जागरुकता से ही हम जीत सकेंगे इसलिए हमेशा अपने और अपने परिवार का ख्याल रखें।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077









