Breaking Ticker

28 जून से शुरू होगा जिनदेशना अष्टान्हिका महोत्सव







अनलॉक 1.0 में देश-विदेश के हजारों श्रद्धालु ऑनलाइन शामिल होंगे


खनियांधाना :- जैन समाज द्वारा वर्ष में तीन बार मनाए जाने वाले आठ दिवसीय अष्टान्हिका महापर्व आज 28 जून से प्रारंभ हो रहे हैं लेकिन देशभर में अनलॉक 1.0 लागू होने के कारण सार्वजनिक रूप से कोई भी समारोह आयोजित नहीं किया जा रहा है । इसी को ध्यान में रखते हुए धर्म नगरी खनियाधाना सहित संपूर्ण विश्व की सकल जैन समाज द्वारा आषाढ़ शुक्ल अष्टमी से आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा तक आत्म साधना एवं धर्म आराधना का अनादि निधन शाश्वत महापर्व विभिन्न अनुष्ठानों के साथ भक्ति भाव पूर्वक मनाया जाएगा । कोरोना संक्रमण काल में राज आज्ञा को मानते हुए इस वर्ष स्थानिका महापर्व पर आठ दिवसीय मंगल महोत्सव का विशेष आयोजन ऑनलाइन किया जावेगा महोत्सव के मीडिया प्रभारी दीपक राज जैन छिंदवाड़ा एवं सचिन मोदी ,
खनियांधाना  ने बताया कि मंगल महोत्सव का नाम अंतराष्ट्रीय जिनदेशना अष्टान्हिका महोत्सव रखा गया है। जिसमें प्रतिदिन श्री जिनेन्द्र पूजन,नन्दीश्वर दीप महामंडल विधान,मंगल प्रवचन, जिनदेशना आध्यात्मिक शिक्षण शिविर,जिनेन्द्र भक्ति के साथ विविध ज्ञानवर्धक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी जावेगी। जिसका लाभ  सम्पूर्ण विश्व की सकल जैन समाज को मिलेगा। मंगल महोत्सव में सौ से अधिक राष्ट्रीय विद्धावानों के श्रीमुख से माँ जिनवाणी का रसास्वादन करने का सुअवसर सकल समाज को प्राप्त होगा। महोत्सव का मंगलकारी आयोजन  आचार्यकल्प पण्डित टोडरमल जी की 300 वीं जयंती के पावन प्रसंग पर श्री कुन्दकुन्द कहान दिगम्बर जैन तीर्थ सुरक्षा ट्रस्ट,परमार्थिक ट्रस्ट,परमागम प्रभावना ट्रस्ट,परमागम ट्रष्ट एवं जिनदेशना शिक्षण शिविर समिति के सँयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

आमंत्रण पत्रिका का हुआ विमोचन -
सयोंजक पं.अमित जैन अरिहंत ने बताया कि आठ दिवसीय महोत्सव की आमंत्रण पत्रिका का ऑनलाइन मंगलमय विमोचन कार्यक्रम रखा गया। जिसका सफल संचालन निर्देशक पं.विराग शास्त्री ने किया। इस अवसर पर जैन दर्शन के प्रकांड विद्धवान डॉ. हुकुमचन्द भारिल्ल,इंजी.अनिलकुमार जैन,वरिष्ठ समाज सेवी बसंतभाई दोषी,फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष विजय बड़जात्या के कर कमलों द्वारा आमंत्रण पत्रिका,शिविर का फोल्डर सहित अन्य प्रचार सामग्री का विमोचन किया गया। सभा में सभी अतिथियों ने अष्टान्हिका महापर्व के साथ शिक्षण शिविर का महत्व एवं वर्तमान समय में उसकी उपयोगिता पर सुंदर वक्तव्य देकर सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दी। आभार प्रदर्शन पं.नागेश जैन पिड़ावा द्वारा किया गया।
संम्पूर्ण मंगल महोत्सव आगामी 28 जून से 5 जुलाई तक ऑनलाइन चलेगा जिसमे सकल जैन समाज से धर्म लाभ लेने की अपील आयोजक मण्डल द्वारा की गई है। शिविर उपरांत श्रावण कृष्ण एकम 6 जुलाई को भव्य एवं मंगलकारी श्री वीरशासन जयंती महोत्सव मनाया जावेगा। महोत्सव को लेकर सकल जिनवाणी तत्वरसिक जैन समाज मे उत्साह का वातावरण बना हुआ। जिसमे अभी तक खनियाधाना जैन समाज एवं जैन युवा फेडरेशन सहित लगभग 6 हजार से ज्यादा श्रावक - श्राविकाएं जुड़ चुके हैं । जिसकी जोरदार तैयारी समिति द्वारा जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
school add  1



......

......

------------

-------------


-------
---------






Page settings Search Description Options Changes savedPage: Edit