Breaking Ticker

परिजनों ने फोन पर लड़के वालों से कहा बरात मत लाना हम 2 साल बाद करेंगे लाड़ो का विवाह

बरात आने के इंतजार में देर रात तक डटी रही टीम

पोहरी। अंकसूची के अनुसार मंजू (परिवर्तित नाम) की उम्र 16 वर्ष है। अभी इसका विवाह नहीं कर सकते। लड़की का विवाह 18 साल से पहले करना अपराध है। परियोजना अधिकारी नीरज सिंह गुर्जर ने पोहरी ब्लॉक के दौरानी गांव में जब बालिका के परिजनों से यह कहा तो परिजन लड़की की उम्र 18 वर्ष से अधिक होने की बात कहने लगे। जब टीम ने सख्त रुख अपनाया तो परिजनों ने 2 साल बाद विवाह करने की बात स्वीकार करली। 
    शनिवार को शाम 5.20 बजे चाइल्ड लाइन नंबर 1098 पर किसी कॉलर ने कोलारस ब्लॉक के पवा बसई गांव में 15 वर्षीय राजू आदिवासी (परिवर्तित नाम) की सूचना दी। सूचनादाता ने बताया कि उसकी बरात पोहरी ब्लॉक के दौरानी गांव के लिये निकल रही है। ठीक आधे 
घण्टे में बरात निकल जाएगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल ने परियोजना अधिकारी कोलारस पूजा स्वर्णकार एवं परियोजना अधिकारी पोहरी नीरज सिंह गुर्जर को बाल विवाह रोकथाम की कार्यवाही करने के लिये कहा गया।
       परियोजना अधिकारी पूजा स्वर्णकार ने पवाबसई गांव से जानकारी ली तो पता चला कि बरात निकल चुकी है। पोहरी से परियोजना अधिकारी नीरज सिंह, कोलारस के खरई सेक्टर की पर्यवेक्षक सुमन वर्मा, छर्च थाना प्रभारी राजेन्द्र शर्मा अपने पुलिस बल के साथ जब गांव में पहुंचे तो वहां विवाह की लगभग सभी तैयारियां हो चुकीं थी,बरात आने का इंतजार चल रहा था।
 
समझाइश के बाद परिजनों ने बरात लौटाई वापस
टीम के समझाने के बाद हालांकि परिजनों ने बचनपत्र लिख दिया था फिर भी टीम बरात के इंतजार में रात 10 बजे तक मौके पर डटी रही। जब परिजनों ने फोन पर लड़के वालों से कहा बरात मत लाना, लड़की की उम्र कम है पुलिस घर पर आ गई है ,अब तो हम 2 साल बाद विवाह करेंगे तब बरात रास्ते से बापस हो गई।

सूचनाएं विवाह आयोजित होने से पहले दें
सूचनादाताओं को पता तो पहले से रहता ही होगा,पर अधिकतर सूचनाएं जिस दिन विवाह आयोजन होता है,उसी दिन मिलतीं है। यदि पहले से सूचना मिल जाये तो आयोजक का खर्चा होने से भी बच जाता है और टीम को परिजनों को समझाने में भी कठिनाई नहीं होती। जब बरात दरवाजे पर खड़ी हो,उस समय कार्यवाही करना थोड़ा कठिन होता है। सूचनादाता इसका ध्यान रखें तो बेहतर होगा।
राघवेंद्र शर्मा, बाल संरक्षण अधिकारी, शिवपुरी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
school add  1



......

......

------------

-------------


-------
---------






Page settings Search Description Options Changes savedPage: Edit