जिले की देशी एवं विदेशी मदिरा एवं भांग दुकानें प्रातः 07 से रात्रि 9 बजे तक खुलेंगी
0www.shivpuriupdate.com6:28 pm
शिवपुरी-जिला आबकारी अधिकारी के.एस.मैकाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें एवं भांग दुकानों का संचालन अब प्रातः 07 बजे से रात्रि 09 बजे तक (14 घण्टे) रहेगा। शेष शर्ते पूर्ववत् लागू रहेंगी।