Breaking Ticker

सीहोर पुलिस में पकड़ा कट्टा के साथ शातिर बदमाश

हत्या, लूटपाट सहित कई अपराधों में है संलिप्त
शिवपुरी। सीहोर पुलिस ने आमजन में खौफ का पर्याय बना आदतन अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायलय भेजा। सीहोर थाना प्रभारी राजवीर सिंह गुर्जर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आदतन अपराधी राजू पुत्र रामरस परिहार उम्र 33 वर्ष निवासी कालीपहाड़ी थाना सीहोर को एक 315 बोर की अधिया व एक जिंदा राउंड के साथ ग्राम कालीपहाड़ी के पास झाडिय़ों से गिरफ्तार किया औऱ आम्र्स एक्ट की कायमी कर न्यायालय भेजा। शातिर बदमाश पर पूर्व में हत्या,लूटपाट,हवाई फायर कर आमलोगों में दहशत फैलाने जैसी घटनाएं कारित करने के मामले है पंजीबद्ध। शातिर बदमाश को दबोचने में सीहोर थाना प्रभारी राजवीर सिंह गुर्जर,प्रधान आरक्षक कप्तान सिंह,आरक्षक अर्जुन रावत,दीपक राठोर, जसमंत सिंह,राजवीर सिंह,पवन पूरी की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------