Breaking Ticker

कोरोना काल में आनलाइन ठगी से बचें, अनजाने मैसेज एवं लिंक पर नहीं करें क्लिक

अपनी सावधानी ही अपना बचाव है, लालच में न पड़ें: अनिल अग्रवाल
शिवपुरी। सम्पूर्ण विश्व की भांति भारत देश में भी कोरोना वायरस एक महामारी का रूप धारण कर चुका है। ऐसे में एतिहायत के तौर पर भारत सरकार एवं राज्य सरकारों द्वारा सम्पूर्ण लाकडाउन कर इसे फैलने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है। सम्पूर्ण लाकडाउन के कारण निश्चित रूप में आमजन की दिनचर्या पर खासा प्रभाव पड़ा है। इस समय का लाभ आनलाइन ठगी करने वाले उठा रहे हैं और बारंबार सरकारें, बैंक एवं अन्य बुद्धिजीवियों द्वारा समझाने के बाद भी आमजन इस ठगी का शिकार हो रहे हैं।
पटेल नगर निवासी समाजसेवी अनिल कुमार अग्रवाल का कहना है कि उनके द्वारा विभिन्न माध्यमों से लोगों को इस ठगी के बारे में समझाईश दी जाती है और किसी भी लालच में न आने की सलाह दी जाती है, बावजूद इसके जब लोग इस ठगी का शिकार बनते हैं तो उन्हें उनपर तरस के साथ समझदार होने के बाद भी इस प्रकार के लालच पर लुट जाने पर उनकी बेवकूफी पर गुस्सा भी आता है। उनका कहना है कि शासन एवं बैंकों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता है कि वे आनलाइन ठगी से बचें और किसी को भी अपना कार्ड नम्बर अथवा ओटीपी नहीं बताएं, बैंक कभी नहीं मांगती। किन्तु लालच में आ जाने से आमजन इसका शिकार हो जाते हैं।
इस कोरोना काल में तो आनलाइन ठगी कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। लोगों से अपनी असहाय स्थिति बताकर अथवा लालच बताकर उन्हें एक लिंक भेजी जाती है और इस लालच में आकर आमजन इसका शिकार बन जाते हैं। उनकी लोगों से अपील है कि वे इस समय एवं आगे भी इस प्रकार की ठगी से बचें और बहुत संयम से काम लें। किसी भी प्रकार के अनजाने मैसेज और लिंक पर क्लिक न करें, अन्यथा इस संकट की घड़ी में आपको और अधिक संकट का सामना करना पड़ेगा। कोई भी व्यक्ति कुछ भी लालच देकर यदि आपसे मैसेज या लिंक का उपयोग करवाता है तो उससे बचें।

इस तरह से आ सकते हैं मैसेज
-कोरोना के समय में मदद हेतु आपसे कुछ सहयोग करने हेतु अनजान मैसेज आना।
-आनलाइन खरीदी हेतु आकर्षक उपकरण रियायती दर पर मिलना।
-सरकार द्वारा कोरोना के दृष्टिगत आपके खाते में राशि भेजना।
-विद्यार्थियों को शासन द्वारा मदद हेतु राशि भेजना।
-मोबाइल कम्पनियों द्वारा नि:शुल्क डाटा पैक देना।
-बैंकों द्वारा आपके खाते को अपडेट करना।
-एटीएम कार्ड का नवीनीकरण करना।
-नि:शुल्क क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराना।
-किसी प्रोडक्ट का रिफंड आपके खाते में डालना।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------