Breaking Ticker

अच्छी खबर - जांच में 43 रिपोर्ट नेगेटिव, एक मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचा

शिवपुरी- जिले में 25 मई को प्राप्त 43 रिपोर्ट में से सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। अभी तक कुल 8 पॉजिटिव केस आये हैं। जिनमेें से 4 लोग स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं। एक मरीज जो बस्ती उत्तर प्रदेश का निवासी है उसे भी सोमवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया और वह स्वस्थ होकर घर पहुंच गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा ने बताया कि अभी तक जिले में 1237 सैंपल जांच केेेे लिए भेजे गए हैं जिनमें से 1185  की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कुल 8 पॉजिटिव केस आए हैं और इनमें से 4 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया है कि जिले में अभी तक 72 हजार 52 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। आईशोलेशन वार्ड में कुल 06 लोग भर्ती हैं। जबकि संस्थागत क्वॉरेंटाइन वाले लोगो की संख्या 11 है। उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें। मास्क अवश्य लगाएं क्योंकि सावधानी से ही बचाव किया जा सकता है। इसलिए भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------