Breaking Ticker

टीआई खैमरिया लाइन अटैच अब रूपेश शर्मा होंगे फिजीकल थाना प्रभारी

युवक के साथ मारपीट के मामले में पुलिस अधीक्षक ने की कार्यवाही
शिवपुरी। फिजीकल थाना पुलिस पर एक युवक की जमकर मारपीट कर प्रताडि़त किए जाने का मामला सामने आया है। युवक के परिजनों ने फिजिकल पुलिस पर मारपीट कर युवक को बेहोशी की हालत में उनके हवाले किए जाने के आरोप लगाए हैं। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा फिजीकल थाना प्रभारी सुनील खेमरिया को लाइन अटैच कर दिया है। थाने की कमान एसआई रूपेश शर्मा को सौंप दी गई है। जिस युवक के साथ मारपीट की गई उसे सोमवार-मंगलवार की रात 12 बजे ग्वालियर रेफर कर दिया गया था। जहां युवक का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। आज इस मामले ने तूल पकड़ लिया है।
जानकारी के अनुसार कमलागंज घोसीपुरा निवासी विकास शाक्य और उसके दोस्त विक्की शाक्य के विरुद्ध अशोकनगर की मजिस्ट्रेट कल्पना कोतवाल की मां काशी देवी पत्नी प्रेम सिंह ने आरोप लगाते हुए फिजिकल थाने में बीती शाम शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी कल घर आई थी। जब वो अशोकनगर जाने लगी और काशी देवी उसको छोड़कर वापस लौट रही थीं, तभी दोनों युवकों ने बाइक से रास्ता रोका। गालीगलौज की। इस शिकायत पर पुलिस ने युवक विकास के घर दो जवान भेजकर उसको बुलवाया। बकौल विकास उर्फ बंटी शाक्य के पिता राजू शाक्य ओर मां के अनुसार तब रात सवा नौ बजे उन्हें थाने बुलाकर बेटा सौंपा गया, जो बेहोश था। परिजन घर ले गए तभी तबियत बिगड़ी तो जिला अस्पताल लेकर आए। जहां से उसे ग्वालियर रेफर किया गया। इस मामले में प्रताडऩा के आरोप सामने आते ही एसपी राजेश चंदेल ने टीआई खेमरिया को लाइन भेज दिया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यहां बता दें रूपेश शर्मा इससे पूर्व में भी फिजीकल थाने की कमान संभाल चुके हैं एक बार फिर से उन्हें यह जिम्मेदारी निभाने का मौका मिला है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------